
petrol pump
जयपुर। मोदी सरकार और महंगाई को लेकर आज कांग्रेस के आंदोलन की शुरुआत हो गई है। इसकी शुरूआत महिला कांग्रेस ने की। सुबह 11 बजे प्रदेश महिला कांग्रेस पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया। धरने में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी मौजूद रहें महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना रियाज के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में विधायक, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहें। महिला कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में थाली बजाकर और रसोई गैस सिलेंडरों के साथ अपना विरोध जताया। इस दौरान मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई और सरकार से पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की दरें कम करने की मांग की गई। महिला कांग्रेस की ओर से यह प्रदर्शन सभी जिलों में किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस ने 7 से 17 जुलाई तक होने वाले विरोध प्रदर्शनों के तहत कांग्रेस के अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठ ,विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी है।
आज के धरने में विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ,जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल भी बैठे। पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि देश मे आज महंगाई आसमान छू रही हैं। केंद्र सरकार पूरी तरह नाकाम हो गईं है। कांग्रेस को आम जनता के हित के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा ।केंद्र सरकार को महंगाई कम करनी पड़ेगी। केंद्र सरकार केवल चंद उद्योगपतियो के बारे में सोच रही है जबकि किसान और आम जनता परेशान है ।
Published on:
07 Jul 2021 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
