24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Liquor Seizure: राजस्थान में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 4.48 लाख लीटर वॉश नष्ट, 766 गिरफ्तार

Illegal Liquor: अक्टूबर में आबकारी विभाग की सख्ती: 1376 केस दर्ज, 33 वाहन जब्त। अवैध मदिरा के खिलाफ अभियान तेज, प्रदेशभर में जारी निगरानी और कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Nov 12, 2025

CG News, illegal liquor

Excise Department: जयपुर। प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग ने अक्टूबर माह में बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार चलाए गए विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत प्रदेशभर में 4 लाख 48 हजार 640 लीटर वॉश नष्ट किया गया। विभागीय टीमों ने 1376 केस दर्ज कर 766 लोगों को गिरफ्तार किया है।


अवैध शराब पर अंकुश के लिए सघन अभियान जारी

आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया हुआ है। अक्टूबर माह में विभाग ने भारत निर्मित विदेशी मदिरा की 15,772, देशी मदिरा की 5,871, अवैध मदिरा की 8,849 और बीयर की 5,299 बोतलें जब्त कीं। इसके साथ ही एक किलो भांग और 20 लीटर स्प्रिट भी सीज की गई।


766 आरोपी गिरफ्तार, 1376 केस दर्ज

अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओ.पी. जैन और अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (पॉलिसी) प्रदीप सिंह सांगावत ने बताया कि अक्टूबर माह के दौरान अवैध शराब निर्माण और तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। विभाग ने राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत 1376 मुकदमे दर्ज करते हुए 766 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।


33 वाहन जब्त, सख्त निगरानी जारी

अभियान के दौरान 20 दुपहिया, 8 हल्के चारपहिया और 5 भारी वाहन सहित कुल 33 वाहन सीज किए गए हैं, जिनका उपयोग अवैध मदिरा के परिवहन में किया जा रहा था। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगामी महीनों में भी इस अभियान को और सख्ती से जारी रखा जाएगा ताकि प्रदेश को अवैध शराब मुक्त बनाया जा सके।