30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनूं में बड़ी कार्रवाई: 90 किलो डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

झुंझुनूं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 किलो से ज़्यादा डोडा पोस्त जब्त किया है। एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है जबकि दो फरार।

less than 1 minute read
Google source verification
jhunjhunu police

कार से बरामद हुआ भारी मात्रा में डोडा पोस्त. Photo- Patrika

झुंझुनूं। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को बुधवार देर रात बड़ी सफलता मिली। सदर थाना पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की संयुक्त कार्रवाई में 90.750 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब 3 लाख रुपए आंकी गई है।

कार की पिछली सीट और डिक्की से तीन बोरे बरामद

मौके से एक तस्कर घरड़ाना खुर्द निवासी निटू कुमार पुत्र विजेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक कार भी जब्त कर ली है। तलाशी के दौरान कार की पिछली सीट और डिक्की से तीन बोरे बरामद हुए, जिनमें डोडा पोस्त भरा हुआ था।

वजन करने पर सामने आया कि एक बोरे में 21.700 किलो, दूसरे में 20.600 किलो और तीसरे में 48.450 किलो डोडा पोस्त था। कुल वजन 90.750 किलोग्राम निकला। आरोपी किसी भी प्रकार का लाइसेंस या अनुमति पत्र पेश नहीं कर सका, जिसके बाद उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी से अहम खुलासे

गिरफ्तार आरोपी निटू कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह यह मादक पदार्थ अपने दो साथियों विकास राव और प्रीतम के साथ रींगस से लाया था और इसे चिड़ावा में सप्लाई करना था। उसने यह भी बताया कि गाड़ी विकास राव ने किराए पर ली थी, जबकि प्रीतम से उसका परिचय है लेकिन वह उसके गांव का नाम नहीं जानता।