22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी गर्म कर रहे थे मजदूर, 65 गैस सिलेंडरों के बीच लगी आग! लोागों में फैली दहशत

आवासीय क्षेत्र में बेधडक़ चल रहे कैटरिंग गोदाम की घटना...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Dec 02, 2017

fire

जयपुर। मुहाना क्षेत्र में न्यू सांगानेर रोड स्थित सुमेरनगर में शुक्रवार सुबह कैटरिंग व्यवसाय से जुड़े एक गोदाम में आग लग गई। आबादी क्षेत्र में चल रहे इस गोदाम में 65 सिलेंडर पड़े थे, जिनमें से लगभग 25 भरे हुए थे। इससे अफरा-तफरी के साथ लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि आसपास के लोगों की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया।

गैस लीक होने के कारण लगी आग

पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग 9.45 बजे अनिल जैन के मकान नंबर 129-ए में मजदूर पानी गर्म कर रहे थे तब गैस लीक होने के कारण आग लग गई। आसपास घनी आबादी होने के कारण लोग सहम गए। आग से गोदाम के बाहर रखा सामान जल गया।

लोगों ने मंगवाए पानी के टैंकर
कॉलोनी के लोगों ने बताया कि आसपास से दौड़े आए लोगों ने पास में निमार्णाधीन मकान के बाहर पड़ी बजरी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही पानी के 2 टैंकर मंगवाए। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस ने स्थिति संभाली। रसद विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

हो सकता था बड़ा हादसा
लोगों का कहना था कि आबादी के बीच गोदाम चलने को लेकर कई बार शिकायत की लेकिन विभाग ने सुनवाई नहीं की। लम्बे समय से यहां व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हैं लेकिन विभाग को बड़े हादसे का इन्तजार है। कई बार एक से दूसरे सिलेंडर में गैस भी भरी जाती है, जिससे आसपास दुर्गन्ध रहती है। गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने गोदाम से सिलेंडर बाहर निकाल लिए। घटना के दौरान एक भी सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि बाद में भी सिलेंडर से देर तक गैस रिसती रही।

25 सिलेंडर थे
लोगों ने बताया कि घटना के समय कॉमर्शियल और नॉन कॉमर्शियल में से करीब 25 सिलेंडर भरे थे। करीब 40 सिलेंडर खाली थे। मौके पर बिजली के तार भी गुजर रहे हैं।