2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापर्व की तैयारी: एक हजार करोड़ की दिवाली

महापर्व दिवाली की खरीदारी के लिए शहर के बाजार नए उत्पादों से सज गए हैं। त्योहारी खरीदारी की रौनक से बाजारों में अभी से चलह-पहल दिखने लगी है। इस साल दिवाली माह के दूसरे सप्ताह में आने से बाजारों में बूम आने की उम्मीद हैÐ

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Nov 03, 2015

महापर्व दिवाली की खरीदारी के लिए शहर के बाजार नए उत्पादों से सज गए हैं। त्योहारी खरीदारी की रौनक से बाजारों में अभी से चलह-पहल दिखने लगी है। इस साल दिवाली माह के दूसरे सप्ताह में आने से बाजारों में बूम आने की उम्मीद है, क्योंकि नौकरीपेशा लोगों की जेब तनख्वाह व बोनस से भरी रहेंगी। एक अनुमान के मुताबिक शहर में एक हजार करोड़ की दिवाली मनेगी। खरीदारी के लिए पुण्य नक्षत्र व शुभ संयोग भी हैं।


प्रॉपर्टी बाजार में उठाव

मानसूस से सुस्त चल रहे प्रॉपर्टी कारोबार में दशहरे के बाद से उठाव शुरू हो गया है। दिवाली से पहले जबर्दस्त उछाल आने की संभावना जताई जा रही है। बिल्डरों का कहना है कि इस बार शहर में फ्लैट की बुकिंग के प्रति लोगों में ज्यादा रुझान है। कोटा में 30 से एक करोड़ तक के फ्लैट की बुकिंग हो रही है। दिवाली के त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा कारोबार प्रॉपर्टी में तीन सौ करोड़ से अधिक होने की उम्मीद जताई जा रही है।


रफ्तार पकड़ेगा ऑटोमोबाइल

अर्से से मंदी का दौर झेल रहे ऑटोमोबाइल बाजार में दिवाली से उम्मीद बंधी है। व्यवसायियों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले 20 से 25 फीसदी तक बाजार में ग्रोथ की उम्मीद है। ऑटोमोबाइल्स कम्पनियों ने फोर-व्हीलर व टू-व्हीलर गाडि़यों को बेचने के लिए रणनीति बनाई है। कम्पनियों ने आकर्षक स्कीम के साथ ऑफर दिए हैं। ऑटोमोबाइल कारोबारियों के अनुसार दिवाली पर दो हजार दुपहिया व पन्द्रह सौ कारों की बिक्री की उम्मीद है।


खूब बिखरेगी आभूषणों की चमक

त्योहारी सीजन में सोने-चांदी के आभूषणों के साथ डायमण्ड ज्वैलरी की खरीद पर भी ग्राहकों का विशेष जोर देखने को मिल रहा है। सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल से सोने-चांदी के दाम कम होने से खरीदारी ज्यादा हो रही है। आने वाले सप्ताह में खरीदारी ज्यादा रहेगी। बाजार में हल्के आभूषणों की खरीदारी का क्रेज अधिक है।


इलेक्ट्रोनिक उत्पादों की धूम

त्योहारी सीजन में इलेक्ट्रोनिक बाजार में भी उछाल आ गया है। एलईडी, रेफ्रिजरेटर, माइक्रो वेब, वॉशिंग मशीन की ज्यादा खरीदारी हो रही है। इलेक्ट्रोनिक कम्पनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षक ऑफर देना शुरू कर दिए हैं। स्मार्ट मोबाइल फोन की बिक्री में भी जबर्दस्त उछाल आया है। पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी ग्रोथ चल रही है।


श्रेणी बिक्री

प्रॉपर्टी 300

ऑटोमोबाइल्स 200

ज्वैलरी 100

इलेक्ट्रोनिक 150


श्रेणी बिक्री

रेडिमेड गारमेंट्स 70

फर्नीचर 50

मिठाई व ड्राइफ्रूट्स 50

अन्य उत्पाद 100

संबंधित खबरें


शहर में दिवाली की खरीदारी का आंकड़ा एक हजार करोड़ को पार करेगा। प्रमुख व्यापार संघों के पदाधिकारियों से चर्चा में बाजार में अच्छी ग्रोथ बताई जा रही है। प्रॉपर्टी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रोनिक व अन्य बाजारों में अच्छी ब्रिकी हो रही है।

अशोक माहेश्वरी,
महासचिव कोटा व्यापार महासंघ