30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

मल्लिकार्जुन खरगे भी गांधी परिवार का एक अच्छा रिमोट साबित होंगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभाल ली। इस दौरान दिल्ली में कांग्रेस के सभी बड़े नेता जुटे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। उधर भाजपा ने ताजपोशी के बहाने खरगे के साथ जयपुर हुए घटनाक्रम को याद दिलाया है।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Oct 26, 2022

जयपुर। मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभाल ली। इस दौरान दिल्ली में कांग्रेस के सभी बड़े नेता जुटे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। उधर भाजपा ने ताजपोशी के बहाने खरगे के साथ जयपुर हुए घटनाक्रम को याद दिलाया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि खरगे की शुरुआत मातम से हुई है। गांधी खानदान ने एक तरीके से जो हांडी फूटनी थी, वो खरगे के माथे फोड़ दी। खुद सुरक्षित हो गए। लेकिन कांग्रेस के चरित्र और वंश परंपरा में चापलूसी और चरण वंदना की जो प्रक्रिया है वो तो रहेगी खरगे भी अच्छे रिमोट। साबित होंगे।

खरगे जयपुर से बैरंग लौटे थे…उम्मीद है हिसाब पूरा करेंगे

भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि मानव स्वभाव है कि जिसके साथ जो घटनस घटती है, वह व्यक्ति उसका हिसाब पूरा करता है। मल्लिकार्जुन खरगे भी जयपुर से बैरंग लौटकर गए थे। आज उनकी ताजपोशी हो गई है। उम्मीद है कि वे राजस्थान मे चल हे घटनाक्रम को पटाक्षेप करेंगे और अनुशासनहीनता करने वालों पर कार्रवाई भी करेंगे। शर्मा ने स्पीकर को भी उनकी बात याद दिलाई और कहा कि भाजपा नेता स्पीकर से मिल चुके हैं। उन्होंने आश्वस्त भी किया था कि कांग्रेस के विधायकों और सरकार के मंत्रियों पर ऐसा निर्णय करूंगा कि लोग याद करेंगे। इस पूरे मामले में ऐसी नजीर पेश हो कि इस्तीफा इस्तीफा खेलने वाली कांग्रेस का वास्तविक चरित्र सामने आ सके।