इस समय विवादों में घिरीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है।पश्चिम बंगाल में कभी ममता बनर्जी सरकार की करीबी समझी जाने वाली और अब आपराधिक आरोपों का सामना कर रहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष भाजपा में शामिल हो गईं हैं. दिल्ली में भाजपा में उन्होंने सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय भी मौजूद रहे.भारती घोष कभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी मानी जाती थी. भारती घोष ने ममता बनर्जी से मतभेद के चलते इस्तीफ ा दे दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में लोकतंत्र की जगह ठग तंत्र ने ले ली है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, पश्चिम बंगाल में कोई लोकतंत्र नहीं है। इसकी जगह अपराध तंत्र और ठग तंत्र ने ली है। विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा में उनके शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।