3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम की सभा में छायी रही ममता बिश्नोई… आखिर मोदी को भी करनी पड़ी तारीफ

बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में आयोजित चुनावी सभा में और उसके बाद राजस्थानी वेशभूषा पहने ममता बिश्नोई रही सबसे चर्चित, हर तरफ हो रही ममता की चर्चा

2 min read
Google source verification
n2.jpg

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार दूसरे दिन राजस्थान दौरे पर रहे। शुक्रवार को पीएम मोदी ने बाड़मेर-जैसलमेर और दौसा लोकसभा क्षेत्र की जनता को रिझाने की कोशिश की। दौसा शहर में करीब 45 मिनट (1.3 किमी) का रोड शो किया। बाड़मेर में पीएम ने कांग्रेस, कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने प्रदेश के रेगिस्तान की गुजरात के कच्छ क्षेत्र से तुलना कर विकास के सपने दिखाए और कहा कि वे तीसरे कार्यकाल में बाड़मेर आकर रिफाइनरी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद इस सीमावर्ती क्षेत्र की कीमत इतनी हो जाएगी, जितनी आज मुम्बई की है।

बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में आयोजित चुनावी सभा के दौरान और उसके बाद राजस्थानी वेशभूषा पहने ममता बिश्नोई सबसे चर्चित रही। पीएम मोदी ने भी ममता की तारीफ की और उनका अभिनन्दन किया। पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत में ही कहा कि, मैं ममता बहन को धन्यवाद देना चाहता हूं। जो इतने शानदार और प्रभावित तरीके से मंच का संचालन कर रही है। पीएम के ऐसा कहने पर सभा में उपस्थित लोगों ने जमकर तालियां बजाई।

जानें कौन है ममता और क्यों हो रही चर्चा
ममता बिश्नोई सिवाना पंचायत समिति की सदस्य है। सभा के दौरान ममता को मंच संचालन की जिम्मेदारी दी गई। परंपरागत राजस्थान वेशभूषा में आई ममता ने पीएम मोदी को संबोधन के लिए आमंत्रण देने से पूर्व तीन बार 'अबकी बार 400 पार' का नारा लगवाया। फिर उन्होंने कहा कि: अब मैं बुलाना चाहूंगी दुनिया के सबसे बड़े नेता, लाखों करोड़ों युवाओं के आदर्श, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता जिनकी गारंटी पर भी गारंटी है। दाल—बाटी—चूरमा पूरे देश के सूरमा, हमारे प्रधानमंत्री जी आदरणीय मोदी साहब। ममता के ऐसा बोलते ही पीएम के स्वागत में उपस्थित जनसमुदाय ने जमकर तालिका बजाई।