जयपुर। राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में रविवार दोपहर में झोटवाड़ा एलिवेटेड के निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में भरे बारिश के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त मुरलीपुरा निवासी भंवरलाल के रूप में हुई है जो पास ही एक मील में काम किया करता था। बारिश के पानी से भरे गड्ढे में व्यक्ति के गिरने की सूचना वहां से गुजरने वाले कुछ राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एलिवेटेड रोड का काम करने वाले मजदूरों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है और मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी है।
यह भी पढ़े — जयपुर में प्लेबॉय ने खेला गंदा खेल, महिलाओं को ऐसे बनाया शिकार..
झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि एलिवेटेड निर्माण के लिए ट्राईटन मॉल के सामने खोदे गए गड्ढे में बारिश का पानी भरा था। पानी का लेवल सड़क के लेवल के बराबर था, जिसके चलते वहां से पैदल गुजर रहे भंवरलाल को वहां पर गड्ढा होने का पता नहीं चल सका। भंवरलाल सड़क पर चलते-चलते अचानक से गड्ढे में जा गिरा और तकरीबन 15 फीट गहरे गड्ढे में डूबने के चलते उसकी मृत्यु हो गई। शक को गड्ढे में से बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और सबसे पहले मोटर के जरिए गड्ढे में भरा पानी बाहर निकाला गया। तब जाकर मृतक का शव नजर आया जिसे बाहर निकाल कर कांवटिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया।