पेड़ पर फंदे से लटका मिला दिव्यांग
गोविंद मार्ग पर धर्मसिंह सर्किल के नजदीक एक भूखंड में पेड़ पर सोमवार को एक अज्ञात दिव्यांग युवक का शव फंदे से लटका मिला। उसके एक हाथ नहीं था, एक पैर में घुटने से जयपुर फुट लगा था। मौके पर हालात देख पुलिस हत्या और आत्महत्या, दोनों नजरिए से जांच कर रही है।