24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुविधाएं मांगने पर महिला आयोग अध्यक्ष के बड़े बोल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा जो मिला उसी में एंजॉय करो

प्रदेशभर से जुटीं हजारों महिला कार्यकर्ता गुस्साईं तो पूरी सरकार जुटी मनाने में

2 min read
Google source verification
jaipur

अजय शर्मा / जयपुर . प्रदेशभर से शुक्रवार को राजधानी में जुटीं हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राज्य महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा के बड़े बोल से आक्रोशित हो उठीं। महिला कार्यकर्ताओं ने अन्य राज्यों की तरह सुविधाएं मांगीं तो सुमन ने कहा, जो मिला है उसी में एंजॉय करो। इससे भड़कीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। मामला बिगड़ता दिखा तो एक-एक कर कई महिला मन्त्री उन्हें मनाने में जुटती नजर आईं।

हुआ यंू कि अम्बेडकर सर्किल स्थित एसएमएस इनवेस्टमेंट ग्राउण्ड पर राजस्थान आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ (बीएमएस) व अन्य संगठनों की तरफ से आभार कार्यक्रम रखा गया था। इसमें प्रदेशभर से आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, ग्राम साथिन व यशोदा एकत्र हुई थीं। इस दौरान बजट में की गई मानदेय वृद्धि को अपर्याप्त बताते हुए कुछ महिलाएं विरोध कर रही थीं। बाद में ये महिलाएं मंच के पास जाकर दर्शक दीर्घा में बैठ गईं और नारे लगाने लगीं। इतने में महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा उनके पास पहुंचीं और कहा कि जो मिला है, उसी में एंजॉंय करो।

महिलाएं बोलीं, जवाब दे गई सहनशक्ति, अब चुप नहीं रहेंगी

बड़े बोल से गुस्साई महिलाओं की सुमन शर्मा से बहस हो गई। महिलाओं ने कहा कि हम अपनी बात रखना चाहती हैं लेकिन हमें बोलने से रोका जा रहा है। हमारी सहनशक्ति जवाब दे गई है, अब चुप नहीं रहेंगी। हमारे भी परिवार-बच्चे हैं, हमें भी उनका भविष्य बनाना है। जो दिया जा रहा है, वह पर्याप्त नहीं है।

फिर यूं चले समझाइश के दौर
बाद में अपने सम्बोधन में सुमन ने कहा, एकसाथ कुछ नहीं हो सकता, जो राहत दी गई है उसे लगातार बढ़ाया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कांग्रेस सरकार के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा, सरकार ने मानदेय लगातार बढ़ाया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कहा, मांगों पर उचित कार्यवाही की जाएगी। बाद में नारेबाजी के बीच महिलाओं ने सरकार के समक्ष पंजाब-दिल्ली व अन्य राज्यों की तरह मानदेय-सुविधाएं देने की मांग रखी। सरकार की ओर से घोषणा की गई कि फिल्म 'पेड मैन' को प्रोत्साहित किया जाएगा।

महिलाओं को रोकने के लिए लगाया बल

महिलाएं मंच तक नहीं पहुंच पाएं और विरोध नहीं जता सकें, इसके लिए सादा कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी महिलाओं के बीच-बीच में बैठाई गईं। निजी सुरक्षा एजेंसी की महिला सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया।