
Manipal University Jaipur
जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 7 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रोफेसर संदीप संचेती ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी और शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी होंगे।
विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार प्रो. वंदना सुहाग ने बताया कि दीक्षांत समारोह में प्रकाश जावेड़कर, विश्वविद्यालय के चेअरपर्सन, प्रो. के. रामनारायण, विश्वविद्यालय के प्रेेसिडेंट, प्रो. संदीप संचेती विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में यूजी, पीजी एवं पीएचडी पूर्ण कर चुके 1013 विद्यार्थियों को डिग्री वितरित करेंगे।
इनमें 671 इंजिनियरिंग के यूजी एवं पीजी के विद्यार्थी, 337 नॉन इंजिनियरिंग के विद्यार्थियों तथा 5 पीएचडी के विद्यार्थी हैं, जिन्हे की डिग्री दी जाएगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 21 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से भी नवाजा जाएगा।
डॉ. सुहाग ने बताया कि इन सभी विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गतिविधियों में भाग लिया है एवं लगभग सभी विद्यार्थी देश एवं विदेश की सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में रोजगार के लिए चयनित हो चुके है। साथ ही विश्वविद्यालय कुछ विद्यार्थियों को स्टार्टअप प्रोजेक्टस के लिए भी सपोर्ट करने के साथ प्रात्साहित भी कर रहा है।
संचेती ने बताया कि विश्वविद्यालय में 460 फेकल्टी सदस्य कार्यरत है, जिनमें 50 प्रतिशत पीएचडी है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के विद्यार्थियों ने बोर वेल में गिरने वाले बच्चों को बाहर निकालने के लिए जेडीए के साथ मिलकर काम किया।
डॉ. संचेती ने बताया कि विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर 3 दर्जन से अधिक शैक्षणिक एवं ओद्योगिक संस्थानों के साथ अनुबंध है। साथ ही विश्वविद्यालय के बेहतरीन एज्लयूमिनाई भी बड़ी संख्या में जुडे़ हुए है जो कि इस कोन्वोकेशन में अपनी उपस्थिती दर्ज कराएंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में सभी विभागों को बेहतरीन तरीके से संचालित करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
Published on:
06 Sept 2017 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
