
जयपुर
जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में पानीपेज के नजदीक स्वर्णकार कॉलोनी में रहने वाले किराना कारोबारी के सुसाइड़ के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। देर रात तक परिवार के लोगों ने और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने शास्त्री नगर थाने का घेराव किया था। इस घेराव के बाद पुलिस ने देर रात चार लोगों को अरेस्ट किया।
इन चारों के बारे में मनमोहन सोनी ने सुसाइड़ से पहले बनाए गए अपने आखिरी वीड़ियों में जिक्र किया था। शा़स्त्री नगर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि किराना का कारोबार करने वाले मनमोहन सोनी ने बुधवार दोपहर खुद को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली थी।
सोनी ने अपने दोस्त सत्यार्थ तिवाड़ी और अन्य के कहने पर करीब छह करोड़ पचास लाख रुपए इन्वेस्ट किया था। इन रुपयों में से कुछ रुपया तिवाड़ी और अन्य दोस्तों को उधार भी दिया था। उधार लिया पैसा और इन्वेस्ट पैसा वापस नहीं आने पर सोनी को बैंक से लोन तक लेना पड़ा था। लगातार बढ़ रही लोन कि किश्तों और दबाव के चलते सोनी ने सुसाइड़ कर लिया।
परिवार का कहना है कि अगर पुलिस सुसाइड़ से पहले ही केस दर्ज कर लेती तो आज मनमोहन जिंदा होते। पुलिस ने इस मामले में सत्यार्थ तिवाड़ी उसके पिता रमेश तिवाड़ी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में सत्यार्थ तिवाड़ी उसके पिता रमेश तिवाड़ी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
Published on:
17 Nov 2022 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
