14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंड पैटर्न बदले…… तो बरसें मेघ

हिमालय के तलहटी क्षेत्र में ठहरा मानसून, विंड पैटर्न में बदलाव पर निचले इलाकों में होगा सक्रिय, सप्ताहभर राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की आशंका

2 min read
Google source verification
weather_.jpg

Rajasthan weather: राजस्थान में सप्ताहभर मौसम शुष्क रहने की आशंका

जयपुर। राजस्थान में मानसून की सुस्ती से बढ़ रही गर्मी से आमजन बेहाल है। दिन में कुछ इलाकों में पारा 36 डिग्री तक पहुंच गया है तो रात को उमस परेशानी का कारण बनी हुई है। फिलहाल प्रदेश में अगले सप्ताहभर बारिश होने की संभावना से मौसम विभाग ने इनकार किया है। हिमालय के तराई क्षेत्र में मानसूनी मेघ फिलहाल ठहरे हुए हैं और आगामी विंड पैटर्न में बदलाव होने और उत्तरी हवाएं चलने पर निचले राज्यों में मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है।

मौसम शुष्क, पारा उछला
मानसून की बेरूखी के कारण प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में दिन में पारा 36 डिग्री से ज्यादा दर्ज हो रहा है। दिन में आसमान साफ रहने पर धूप की तपिश की चुभन महसूस हो रही है वहीं रात को हवा में ठंडक होने के बावजूद उमस से लोग बेहाल हैं। जयपुर समेत कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही लगभग रोजाना हो रही है लेकिन मेघ बिन बरसे ही लौट रहे हैं।

फसलों को नुकसान की आशंका
पिछले माह बारिश के अच्छे दौर के चलते किसानों ने खेतों में बाजरा, ग्वार फसलों की बुवाई की। लेकिन अब बारिश नहीं होने पर फसलें जलने की आशंका से किसान चिंतित हैं। आगामी दिनों में बारिश नहीं होने पर फसलों को नुकसान होने का अंदेशा है।

बीसलपुर बांध के छलकने की उम्मीदें कमजोर

बारिश के थमे दौर का असर अब नदियों-तालाबों में पानी की आवक पर भी पड़ने लगा है। सहायक नदियों में पानी का बहाव लगातार घटने से जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक की गति धीमी पड़ गई है। हालांकि बांध में जयपुर को रोजाना जलापूर्ति लायक पानी की मात्रा
की आवक त्रिवेणी नदी से हो रही है। बीते 8 दिन से बांध का जलस्तर 314.01 आरएल मीटर पर स्थिर है। सामान्यतया बांध अगस्त माह में छलकने का इतिहास है लेकिन इस बार अगस्त माह में मानसून की बेरूखी से बांध के छलकने की उम्मीदों को भी झटका लगने की आशंका है। बांध अब भी कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर से डेढ़ मीटर दूर है।