
जयपुर में पकड़े गए प्लेबॉय के टैटू में छिपे थे कई 'राज'
जयपुर। राजधानी में पकड़े गए प्लेबॉय से पुलिस पूछताछ में कई खुलासे हुए हैंं। आरोपी फिलहाल जेल में हैं। लेकिन, यह बात सामने आई है कि उसने कई महिलाओं को प्लेबॉय की सर्विस दी है। वह केवल पॉश कॉलोनियों में ही महिलाओं को उनके घर पर सर्विस देता था। साथ ही बताया जा रहा है कि उसके टैटू में कुछ अक्षरों का जिक्र था। यह अक्षर ही उसकी प्लेबॉय की पहचान को उजागर करते थे। टैटू में उस कंपनी का जिक्र है, जिससे प्लेबॉय अमन जुड़ा हुआ था। हालांकि कंपनी का कोई दफ्तर नहीं बताया जा रहा है। प्लेबॉय ये सभी सर्विस कॉल पर देता था।
गौरतलब है कि 4 अक्टूबर को मुहाना इलाके में बाइक सवार लुटेरों ने पति के साथ स्कूटी पर जा रही महिला से पर्स छीनने की कोशिश व जानलेवा हमले का प्रयास किया था। उसी दिन शिप्रा पथ इलाके में पर्स व मोबाइल लूट की वारदात हुई थी। इन सभी वारदातों को खोलने में मुहाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुहाना थानाधिकारी लखन सिंह खटाना ने इस मामले में अजय मीणा, तनय जांगिड़ और अमन शर्मा को गिरफ्तार किया था। आरोपी अजय मीणा और तनय जांगिड़ को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया था। वहीं आरोपी अमन से पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ की गई तो शिप्रा पथ में हुई पर्स व मोबाइल लूट का खुलासा हुआ। उसके बाद प्लेबॉय की बात भी सामने आई।
पैर पसार रहा नेटवर्क...!
माना जा रहा है कि जयपुर में अब प्लेबॉय का नेटवर्क फैलता जा रहा है। हालांकि आरोपी से अन्य प्लेबॉय के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। केवल यह पता चला है कि ये प्लेबॉय एक खास किस्म का टैटू गुदवाते हैं और ये टैटू ही उनकी पहचान है। ऐसा ही एक टैटू अमन ने भी गुदवाया था। ये टैटू ऐसी जगहों पर गुदवाया जाता है, जिसे आसानी से देखा जा सके।
Published on:
12 Oct 2022 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
