22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 फरवरी को होगा मैराथन, सीएम भजनलाल शर्मा दिखाएंगे हरी झंडी

4 फरवरी को मैराथन का आयोजन होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
4 फरवरी को होगा मैराथन, सीएम भजनलाल शर्मा दिखाएंगे हरी झंडी

4 फरवरी को होगा मैराथन, सीएम भजनलाल शर्मा दिखाएंगे हरी झंडी

जयपुर। वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से 4 फरवरी को जयपुर में आयोजित होने वाली 15वीं एयू जयपुर मैराथन जेएलएन मार्ग से होकर निकलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मैराथन को फ्लैग ऑफ करेंगे। प्रेस वार्ता में वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया और आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि कि इस बार 100 से ज्यादा संस्थाएं और 200 से अधिक स्कूल-कॉलेज एयू जयपुर मैराथन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। मैराथन रामनिवास बाग के साउथ गेट से होकर मालवीय नगर पुलिया, अपेक्स सर्किल से यू टर्न लेकर जवाहर सर्किल और बजाज नगर होते हुए वापिस जेएलएन मार्ग पहुंचेगी। इस दौरान मैराथन का बिब भी लॉन्च किया गया। इस बार मैराथन में 10 लाख रुपए की प्राइस मनी भी रखी गयी है। एयू जयपुर मैराथन में कई सरकारी अधिकारी भी दौड़ लगाएंगे।

मैराथन में 42 किमी, 21 किमी की हाफ मैराथन के अलावा 10 किमी, 5 किमी और 6 किमी की ड्रीम रन रखी गयी है। 42 व 21 किमी. फुल एवं हाफ मैराथन में भाग लेने वालों की संख्या करीब 3 से 4 हजार है। 6 किमी. तक ड्रीम रन में एक लाख रनर्स के भाग लेने की उम्मीद है। वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के जरिए जयपुर मैराथन में भाग लिया जा सकता है।