29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की Ex गवर्नर मार्गरेट अल्वा के पुत्र चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस ‘सस्पेंस’ पर आखिरकार उठ गया पर्दा

निवेदित अल्वा इन दिनों विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। अल्वा को उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

2 min read
Google source verification
nivedith alva

जयपुर/बेंगलुरु।

राजस्थान की पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा के पुत्र निवेदित अल्वा इन दिनों कर्नाटका विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। उनके उत्तर कन्नड़ जिले की सिरसी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

इधर, अल्वा ने किया इंकार
इधर, निवेदित अल्वा ने पार्टी नेतृत्व से कहा है कि 12 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उनको उत्तर कन्नड़ जिले की सिरसी विधानसभा सीट से उम्मीदवार नहीं बनाये। अल्वा ने शनिवार को यहां एक बयान में कहा कि वह और उनकी मां पिछले एक माह से अपने पिता की ज़िन्दगी को बचाने के लिए जूझ रहे थे। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील और अल्वा के पति निरंजन अल्वा का हाल में निधन हो गया था।

उन्होंने कहा कि पिता की मृत्यु के बाद उन्हें और उनकी मां को अपार क्षति हुई है और वे अभी इससे उबर नहीं पाए हैं। इसलिए वह चुनाव लडऩे की स्थिति में नहीं है।

अल्वा ने कहा कि जब वह पूरी प्रतिबद्धता के साथ स्वयं चुनाव लडऩे की स्थिति में नहीं है तो वह अपनी ओर से क्यों टिकट लिए अनुरोध करें। उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे भी सिरसी से कांग्रेस का उम्मीदवार बनायेगी, वह उसका पूर्ण सहयोग और समर्थन करेंगे।

... इधर भाजपा की दूसरी लिस्ट 15 को
मुख्य विपक्षी पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची 15 अप्रेल को जारी करेगी। यह पार्टी की अंतिम सूची होगी। पार्टी ने 8 अप्रेल को 72 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें अधिकांश मौजूदा विधायकों के नाम शामिल थे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीएस येड्डियूरप्पा ने शुक्रवार को हुब्बल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विधानसभा की बाकी 152 सीटों के उम्मीदवारों के चयन के लिए नेताओं ने चर्चा की। उम्मीदवारों की सूची पर एक बार और 15 अप्रेल को दिल्ली में चर्चा होगी और उसी दिन बाकी सभी क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी जाएगी।

बताया जाता है कि शाह ने मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या के बादामी सीट से चुनाव लडऩे की स्थिति में उनके खिलाफ अपनाई जाने वाली चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की। उन्होंने बादामी सीट से मुख्यमंत्री के खिलाफ महंत गुरुपादप्पा मामदापुर को चुनाव मैदान में उतारे जाने की भी सलाह दी है।

Story Loader