
दुल्हन
जयपुर
राजस्थान के बूंदी जिले में कुछ दिन पहले एक युवक की शादी हुई। लाव—लवाजमें और बाजे—गाजे के बीच दुल्हन ने ससुराल में प्रवेश किया। नेक चार हुए और उसके बाद बारी आई सुहागरात की। लेकिन दुल्हन के मन में कुछ और ही चल रहा था। दो दिन बाद ही उसने पति से पीहर जाने की इजाजत मांगी। कुछ घंटों के लिए कहकर गई पत्नी आज तक वापस नहीं लौटी है। पति और ससुराल पक्ष के लोग पहुंचे तो पता चला कि उसकी तो दूसरी जगह शादी कर दी गई है और वह वहां आराम से रह रही है। मामला खुला तो पुलिस तक जा पहुंचा। पुलिस ने पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
सम्मेलन में हुई थी शादी
बूंदी पुलिस ने बताया कि करवाला की झोंपडि़या निवासी मोहनलाल मेघवाल ने अपनी प्राथमिक रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि पुत्र राकेश की शादी लीलेड़ा के विवाह सम्मेलन में 30 अप्रैल को गेंडौली निवासी रामगोपाल मेघवाल की पुत्री के साथ की गई थी। शादी के बाद दुल्हन 2 दिन ही घर रही। उसके बाद पीहर वाले उसे ले गए। कुछ घंटों में वापस छोड़ने की बात कहकर पीहर वाले पत्नी को लेकर गए थे आज तक वापस नहीं लौटे। पीहर वालों से पत्नी को भेजने की बात की तो वे आनाकानी करते रहे। राकेश और उसके पिता को जब मामला उलझता दिखा तो वे ही बहू को लेकर उसके पीहर जा पहुंचे। वहां जाकर देखा तो पाया कि उसकी तो दूसरी जगह शादी कर दी गई है।
जेवर और कैश लेकर कर ली दूसरी जगह शादी
पति राकेश का आरोप है कि शादी सम्मेलन में जरुर हुई लेकिन उसके बाद न तो कैश देने और न ही जेवर चढ़ाने में उसके परिवार ने कोई कसर छोड़ी। उसके बाद जब पत्नी घर आई तो उसका ख्याल रखा और उसे और जेवर एवं कीमती कपड़े दिए। लेकिन उसने धोखे से दूसरी जगह पर शादी कर ली। साथ ही जेवर, कैश और कीमती कपड़े भी ले गई। पुलिस ने रिपोर्ट में मोहनलाल, कमलाबाई व राजेश बाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
Updated on:
06 Jul 2018 12:11 pm
Published on:
06 Jul 2018 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
