26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नव विवाहित दम्पती ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान, नौ माह पहले ही हुई थी शादी

आदर्श नगर की शंकर कॉलोनी में गुरुवार रात को नव विवाहित दम्पती ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी।

less than 1 minute read
Google source verification
married couple commits suicide in jaipur

राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में नव विवाहित दम्पती ने विषाक्त का सेवन कर जान दे दी। विषाक्त के सेवन से पहले पति ने अपने हाथ की नस भी काट ली थी। मामले की जांच कार्यपालक मजिस्ट्रेट को सौंपी है। एसएमएस अस्पताल में शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आत्महत्या का अभी कोई कारण सामने नहीं आया। मृतक हेमंत और हेमलता की शादी 9 महीने पहले ही हुई थी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनता कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय हेमंत साहू और उसकी पत्नी 21 वर्षीय हेमलता साहू ने देर रात विषाक्त का सेवन कर लिया। दोनों को गंभीर अवस्था में परिवार के सदस्य एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच करना शुरू किया है। हालांकि पुलिस को घटनास्थल से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था
मृतक हेमंत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और देर रात खाना खाने के बाद अपनी पत्नी हेमलता के साथ कमरे में सोने चला गया। जहां पर दोनों ने विषाक्त का सेवन कर एक साथ मौत को गले लगा लिया। देर रात कमरे का दरवाजा खटखटाने पर जब अंदर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं हुई तो परिवार के सदस्य ने दरवाजा तोड़ा। उस वक्त हेमंत और उसकी पत्नी हेमलता दोनों अचेत अवस्था में पड़े हुए मिले। जिन्हें तुरंत एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।