
जयपुर ।
रविवार को नोएडा, दिल्ली एनसीआर, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र में आए तूफ़ान के बाद आज राजस्थान में भी मौसम विभाग ने तूफ़ान आने का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में तूफ़ान किसी भी वक़्त अपना असर दिखा सकता है।
पहले भी पश्चिमी हिस्सों में चली धूलभरी हवा और अंधड़ से जन जीवन प्रभावित रहा और लोग तूफान की आशंका से भयभीत रहे। अगले कुछ दिनों तक मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम का मिजाज सुधरने से इंकार किया है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तरी राज्यों में अब भी चक्रवाती तंत्र सक्रिय बना हुआ है और अरब सागर की तरफ से आ रही सतही हवाओं के कारण प्रदेश में अगले चार दिन चक्रवाती तंत्र सक्रिय होने के कारण अंधड़ चलने का अंदेशा है।
बीते चौबीस घंटे में नोएडा, दिल्ली एनसीआर, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र में तूफ़ान ने दस्तक देकर तबाही मचा दी। इन जगहों पर आए तूफ़ान से अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग की तरफ से अगले 72 घंटो का तूफानी अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही अब मौसम विभाग ने इन इलाकों के साथ राजस्थान में भी तूफ़ान का अलर्ट जारी कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में किसी भी वक़्त तूफान दस्तक दे सकता है।
स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में आज सुबह दस किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली दक्षिण पूर्वी हवा सुबह मौसम शुष्क रहा वहीं मौसम केंद्र ने अगले चौबीस घंटे में धूलभरी हवाओं के साथ आज शहर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया है। राडार हुआ दुरुस्त लंबे इंतजार के बाद जयपुर स्थित मौसम केंद्र पर खराब पड़ा डाप्लर राडार आखिरकार सोमवार शाम दुुरुस्त हो गया है। मौसम केंद्र के अनुसार राडार से मौसम के पूर्वानुमान मिलने शुरू हो गए हैं और आगामी दिनों में मौसम में संभावित बड़े बदलावों पर मौसम वैज्ञानिक चौबीस घंटे निगरानी बनाए हुए है।
Published on:
14 May 2018 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
