
cm raje
जयपुर।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजस्थान में दो दिवसीय यात्रा पर आए हुए हैं। राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष विमान से रविवार दोपहर जयपुर पहुंचे। कोविंद का जयपुर हवाई अड्डे पर राज्यपाल कल्याण सिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनकी अगवानी की। इस दौरान राष्ट्रपति ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया और राजस्थान से अपना पुराना नाता बताया।
राष्ट्रपति ने जयपुर में तीन नई योजनाएं भी शुरू की है। जो 50 हजार से ज्यादा लोगों को लाभ देंगी।
राजस्थान से मेरा पुराना नाता है : कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि राजस्थान से मेरा पुराना नाता है और यह प्रदेश हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। उन्होंने रविवार को देश के उपराष्ट्रपति रहे स्व. भैरोसिंह शेखावत और लोकप्रिय नेता स्व. सुंदर सिंह भंडारी के नाम पर वंचित एवं पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए योजनाओं का शुभारंभ किया।
राष्ट्रपति ने शुरू की तीन योजनाएं
राष्ट्रपति कोविंद ने इन लोक कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन किया।
- राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम द्वारा एससी, एसटी, ओबीसी, सफाई कर्मचारी और दिव्यांगजन को स्वरोजगार के लिए वर्ष 1980-81 और उसके बाद दिए गए 2 लाख रूपये तक के ऋण एवं ब्याज की माफी।
- एससी, एसटी, ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग के परिवारों को आजीविका का साधन उपलब्ध करवाने के लिए भैरोंसिंह शेखावत अंत्योदय स्वरोजगार योजना।
- आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य श्रेणी के परिवारों को जीविका का साधन उपलब्ध करवाने के लिए सुंदर सिंह भण्डारी ईबीसी स्वरोजगार योजना। इसमें 50 हजार परिवारों को 50 हजार रूपये तक का ऋण 4 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
वंचितों को आगे लाने में मददगार होंगी ये नई योजनाएं
इस दौरान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमारे राष्ट्रपति हमारे प्रेरणा स्रोत हैं जिन्होेंने पिछड़े और कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए एक लम्बा संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वंचितों को आगे लाने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। ये योजनाएं कमजोर वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने में सार्थक सिद्ध हो रही हैं।
राजे ने कहा कि आईआईटी, आईआईएम और राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल, प्रौद्योगिकी और विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजना शुरू की है। इस वर्ग के लोगों को उद्योग लगाने के लिए ऋण राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख कर दी गयी है और सब्सिडी की दर 4 से बढ़ाकर 8 प्रतिशत की है।
शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश 26 वें स्थान पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षित और स्वस्थ राजस्थान हमारी पहली सोच है और इसे पूरा करने के लिए हमने प्रयास कर हजारों स्कूलों का एकीकरण किया। शिक्षा के क्षेत्र में हमारा प्रदेश 26वें स्थान से दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। साथ ही सीएम राजे ने कहा कि हमने हमारी बेटियों को हमेशा अमानत माना और प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री राजश्री योजना, स्कूटी, लैपटॉप, साइकिल, ट्रांसपोर्ट वाउचर और स्कॉलरशिप की कई योजनाएं शुरू की हैं।
समय से पहले पूरा किया प्रधानमंत्री का सपना
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत के सपने को समय से पहले पूरा किया है। पूरा प्रदेश 2018 में ही खुले में शौच से मुक्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि जयपुर शहर भी स्वच्छता के साथ-साथ सुन्दरता में आगे बढ़ रहा है। जो द्रव्यवती नदी गंदे नाले में तब्दील हो चुकी थी, वह फिर से जयपुर की शान बनेगी। निरन्तर प्रयासों और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के समन्वय से 15 अगस्त तक जयपुर रिंग रोड का कार्य भी पूरा हो जाएगा।
Published on:
14 May 2018 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
