
Weather Alert
Weather Update : मौसम का मिजाज कुछ ठीक नहीं है। राजस्थान पूर्वी हिस्से में बारिश हो रही है तो पश्चिमी हिस्सा शुष्क है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी (Weather Forecast) के अनुसार आने वाले तीन दिन राजस्थान के कई जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुल 20 जिलों के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। 10 सितंबर को भरतपुर, कोटा व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियां भी जारी रहने की संभावना है। इसी के साथ ही 11-12 सितंबर को भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं।
पश्चिमी राजस्थान के इन दो संभागों में 2 दिन होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में आगामी दो दिन केवल छुटपुट हल्की बारिश जबकि अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पश्चिमी राज के सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकतम तापमान आगामी दो दिनों के दौरान 42-43 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
यह भी पढ़ें - बारिश की बेरुखी से किसान चिंतित, अलवर में सूखने लगी फसलें
पूर्वी राजस्थान में एक बार पुन: सक्रिय होगा मानसून
मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया, 10 सितंबर से राज्य में बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी होगी और केवल पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना रहेगी। 13-14 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में एक बार पुनः मानसून सक्रिय होगा और यहां हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में अब तक 5 फीसदी अधिक बारिश
राजस्थान में मानसून के आंकड़ों को अगर देखें तो अब तक सामान्य से 5 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। मानसून सीजन में 1 जून से 8 सितम्बर तक औसत बारिश 402.5 M.M. होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल बारिश 421.1 M.M. हो चुकी है।
यह भी पढ़ें - Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, सिर्फ 2 घंटे में राजस्थान के इन 17 जिलों में होगी झमाझम बारिश
Updated on:
09 Sept 2023 04:31 pm
Published on:
09 Sept 2023 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
