
मायावती ने अकेले दम पर निकाय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है
Mayawati BSP on Rajasthan Assembly Election 2023 latest news updates : 'मिशन राजस्थान' में जुटी बहुजन समाज पार्टी भी अब चुनावी वर्ष में 'शक्ति प्रदर्शन' करने की तैयारी में है। प्रदेश बसपा ने दलित मुद्दों पर गहलोत सरकार को घेरने के लिए जयपुर से अपनी ताकत दिखाने का मन बनाया है। इसके लिए पार्टी के नेता-कार्यकर्ता 20 अप्रेल को बड़ी संख्या में राजधानी में जुटेंगे और अपनी आवाज़ बुलंद करेंगे।
राजधानी में दिखाएंगे सियासी ताकत
प्रदेश बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान् सिंह बाबा ने बताया कि राजस्थान में पिछले साढ़े 4 वर्ष के कांग्रेस शासनकाल के दौरान दलित अत्याचार मामलों में इज़ाफ़ा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दलित युवाओं की हत्याएं और दलित महिलाओं की अस्मत लूटने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसे मामलों पर नियंत्रण करने में सरकार भी नाकाम साबित हो रही है।
इन्हीं मुद्दों को उठाने, विरोध करने और सरकार तक पहुंचाने के लिए 20 अप्रेल को जयपुर के शहीद स्मारक पर प्रदेशभर से पार्टी के नेता-कार्यकर्ता एकजुट होंगे। यहां से राजभवन तक पैदल मार्च करके राजभवन कूच जाएगा और फिर राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे।
कई सीनियर नेता होंगे शामिल
प्रदेश बसपा के जयपुर में प्रस्तावित पैदल मार्च और 'शक्ति प्रदर्शन' में कई सीनियर और राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल हो सकते हैं। इनमें बसपा पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद और राज्य प्रभारी व सांसद रामजी गौतम के कार्यक्रम में मौजूद रहने की संभावना है। फिलहाल पार्टी इस आयोजन को सफल बनाने की तैयारियों में जुटी हुई है।
... इधर, सचिन पायलट पर नज़र, दिया ऑफर
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की तर्ज़ पर अब बहुजन समाज पार्टी ने भी सचिन पायलट को ऑफर दे डाला है। बसपा ने भी पायलट से बसपा के दरवाज़े खुले रहने की बात कही है। प्रदेशाध्यक्ष भगवान् सिंह बाबा ने 'पत्रिका' से बातचीत में कहा कि सचिन पायलट का कांग्रेस में अपमान हो रहा है, उन्हें बसपा में सम्मान मिलेगा। उनके लिए पार्टी के दरवाज़े खुले हैं।
प्रदेशाध्यक्ष बाबा ने कहा कि बसपा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकारों को लेकर संघर्ष कर रही है। सचिन पायलट खुद ओबीसी से हैं, ऐसे में उनका मूल घर तो बसपा ही है। ऐसे में अपेक्षा है कि पायलट बसपा के साथ आकर पिछड़े वर्ग के लिए संघर्ष करें।
युवाओं को 'रिचार्ज' करने पर ज़ोर
राजस्थान बसपा इन दिनों यूथ वोट बैंक को भी टारगेट करके चल रही है। यही वजह है कि हालिया शुरू हुए 'एक बूथ, 10 यूथ' अभियान के तहत बूथ स्तर पर युवा नेतृत्व तैयार किए जाने के प्रयास जारी हैं। हर बूथ पर 10 युवाओं का नेतृत्व तैयार करने के लिए प्रदेश नेतृत्व ने विधानसभा वार नियुक्त पदाधिकारियों को बाकायदा इस बारे में निर्देश दिए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों पर भी फोकस
बसपा नेतृत्व का फोकस शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी आपकी पकड़ मजबूत बनाने पर है। इसी मंशा से 'गांव चलो' अभियान भी ज़ोर पकड़े हुए है। प्रदेश पदाधिकारियों को प्रत्येक बूथ पर जाकर 5 सदस्यों की कमेटी बनाने और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को बसपा की रीति नीति समझाने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
60 सीटों पर लगा रहे ताकत
बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा का कहना है कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी सभी 200 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का मन बना चुकी है। लेकिन प्रदेश की सत्ता में 'बैलेंस ऑफ़ पावर' बनने के लिए फिलहाल फोकस 60 सीटों पर है। इसके लिए सभी प्रदेश पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
Published on:
15 Apr 2023 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
