scriptमहापौर मुनेश गुर्जर प्रकरण : गुर्जर समाज ने राजस्थान सरकार को दी चेतावनी, उप चुनाव में भुगतना पड़ सकता है खामियाजा | Mayor Munesh Gurjar case: Gurjar community warns Rajasthan government, it will have to face consequences in the by-election | Patrika News
जयपुर

महापौर मुनेश गुर्जर प्रकरण : गुर्जर समाज ने राजस्थान सरकार को दी चेतावनी, उप चुनाव में भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गुर्जर समाज और अन्य समाजों के संगठनों ने आरोप लगाया है कि उन्हें जानबूझकर झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है।

जयपुरSep 11, 2024 / 10:59 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गुर्जर समाज और अन्य समाजों के संगठनों ने आरोप लगाया है कि उन्हें जानबूझकर झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। गुर्जर समाज के प्रमुख नेता रामगोपाल मेहरा (जयपुर मेहरा समाज), देवनारायण गुर्जर (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखंड भारत गुर्जर महासभा), और मनीष (अध्यक्ष गुर्जर समाज) ने इस कार्रवाई की निंदा की है। उनका कहना है कि गुर्जर के पति प्रॉपर्टी डीलर हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें किसी भी प्रकरण में फंसाया जाए।
संगठनों ने मांग की है कि एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की जाएं, जो मुनेश गुर्जर के खिलाफ मामलों की जांच करे। अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो राजस्थान के सभी जिलों में आंदोलन किया जाएगा।
साथ ही, गुर्जर समाज ने चेतावनी दी है कि आगामी उप चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। समाज का आरोप है कि पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के व्यक्तिगत द्वेष के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है।

Hindi News / Jaipur / महापौर मुनेश गुर्जर प्रकरण : गुर्जर समाज ने राजस्थान सरकार को दी चेतावनी, उप चुनाव में भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

ट्रेंडिंग वीडियो