
जयपुर। ग्रेटर नगर निगम में साधारण सभा की बैठक के लिए स्वामी विवेकानंद भवन भले ही तैयार नहीं हो पाया हो, लेकिन सियासत शुरू हो गई है। प्रस्ताव संख्या तीन के बिन्दु पांच को लेकर महापौर और उप महापौर में विवाद शुरू हो गया है। यह प्रस्ताव संचालन समितियों के कार्य संचालन सहित अध्यक्ष व सदस्यों के संबंध में विचार विमर्श के लिए लाया गया है। इस प्रस्ताव पर उप महापौर पुनीत कर्णावट ने आपत्ति जाहिर की है। इसके लिए उन्होंने आयुक्त और अतिरिक्त आयुक्त को नोटशीट लिखकर प्रस्ताव को विलोपित करने के लिए कहा है। इसके अलावा समिति अध्यक्ष अभय पुरोहित, जितेंद्र श्रीमाली, सुखप्रीत बंसल, रामस्वरूप मीणा, भारती लख्यानी, विनोद चौधरी सहित कुछ पार्षदों के हस्ताक्षर वाला पत्र आयुक्त को भी सौंपा है।
दरअसल, समिति अध्यक्षों के एक धड़े को ऐसा लग रहा है कि इस प्रस्ताव को सदन में पारित कर पद से हटाया जा सकता है।
सूत्रों की मानें तो इस तरह का प्रस्ताव अप्रेल, 2022 में लाने की कोशिश की गई थी। लेकिन, पार्टी स्तर पर विरोध के चलते इसे एजेंडे में शामिल नहीं किया गया था।
यहां से शुरू हुआ विवाद
-साधारण सभा की मांग को लेकर 27 नवम्बर को करीब 63 पार्षदों के हस्ताक्षर का एक पत्र महापौर सौम्या गुर्जर को सौंपा गया था। नगर पालिका अधिनियम-2009 की उप धारा दो के तहत साधारण सभा बैठक की मांग की।
-इस पत्र के बाद महापौर धड़े में शामिल कुछ पार्षदों ने समितियों के कार्य संचालन, अध्यक्ष और सदस्यों के संबंध में विचार-विमर्श वाले प्रस्ताव को शामिल करवाया है।
ये प्रस्ताव गैर कानूनी और विधि शून्य है। ग्रेटर में भाजपा के बोर्ड है। कौन लोग इस प्रस्ताव लाना चाहते हैं। महापौर से भी इस प्रस्ताव को विलोपित करने के लिए कहा है। इस संबंध में पार्टी फोरम पर भी बात रखूंगा।
-पुनीत कर्णावट, उप महापौर
नियमानुसार जो प्रस्ताव आए हैं, उन्हीं को बैठक के एजेंडे में शामिल किया है। नियमानुसार आने वाले किसी भी प्रस्ताव को रोका जाना विधिसम्मत नहीं है।
-सौम्या गुर्जर, महापौर
साधारण सभा बोर्ड की बैठक में राजस्थान नगर पालिका अधिनियम एवं इसके तहत बने नियमों के विपरीत कोई भी प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है। जो प्रस्तावित एजेंडा है उसमें केवल कार्यों पर चर्चा किया जाना अंकित है। प्रथम दृष्टया कोई अनियमिता प्रतीत नहीं होती है।
-अपेशोक सिंह, सेवानिवृत्त विधि निदेशक
Published on:
24 Dec 2024 07:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
