
जयपुर।
एमबीसी आरक्षण व्यवस्था में छेड़छाड़ की आशंका के विरोध में अब गुर्जर समाज के एक धड़े ने गुर्जर महापंचायत बुला ली है। देव नारायण सेवा समिति के बैनर तले 25 मार्च को भरतपुर के नगर में बुलाई गई महापंचायत में गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला, विजय बैंसला और भूरा भगत सहित समाज के कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। वहीं दूसरी ओर गुर्जर समाज के ही दूसरे धड़े ने इस महापंचायत को औचित्यहीन करार दिया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों विधानसभा बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक वाजिब अली ने मेव सहित कुछ अन्य जातियों को आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ा हुआ बताते हुए उन्हें एमबीसी या एसबीसी आरक्षण देने की सरकार से मांग की थी।
‘एमबीसी आरक्षण में छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं’
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र विजय बैंसला ने सरकार को चेताते हुए कहा है कि एमबीसी आरक्षण में छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि सरकार के मंसूबे साफ नहीं दिखते। इसलिए अब वक्त उन्हें आईना दिखाने का आ गया है। बैंसला ने कहा कि ये धमकी नहीं, समझाइश है।‘
अलग कैटेगरी देकर मिले आरक्षण
गुर्जर नेता विजय बैंसला इससे पहले मेव जातियों को अलग से नई कैटेगरी बनवाकर आरक्षण देने की पैरवी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्था से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन एमबीसी में शामिल किये जाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने गहलोत सरकार से एमबीसी वार्ड में छेड़छाड़ नहीं करने का आग्रह किया। बैंसला ने कहा कि एमबीसी आरक्षण समाज के त्याग और 73 लोगों की शहादत के बाद प्राप्त हुआ है।
‘विरोधी गुट’ बोला- ‘विवाद का विषय ही नहीं’
एमबीसी आरक्षण में छेड़छाड़ की आशंका के मामले पर भी गुर्जर समाज दो अलग-अलग राय में बंटा नज़र आ रहा है। एक ओर विजय बैंसला गुट एमबीसी आरक्षण में छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दे रहा है, तो दूसरे धड़े हिम्मत सिंह गुट इसे विवाद का ही विषय नहीं मानते।
गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर का कहना है कि विधायक वाजिब अली ने विधानसभा में मेव समुदाय को एमबीसी में आरक्षण देने की मांग उठाई है जो उनका अधिकार है। यदि सरकार कोई एक्शन लेती है तब उस परिस्थिति में विवाद की बात है। एमबीसी आरक्षण ओबीसी कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर पांच जातियों को घुमन्तु व अर्द्ध घुमन्तु के आधार पर दिया गया है। जबकि मेव समुदाय इस श्रेणी में आता ही नहीं है।
नगर को ही चुना महापंचायत स्थल
गुर्जर समाज के एक धड़े ने भरतपुर के उसी नगर विधानसभा क्षेत्र को महापंचायत के लिए चुना है जहां से मेव सहित अन्य समाज को एमबीसी वर्ग में आरक्षण देने की मांग उठी है। नगर विधायक आजीब अली ने ही विधानसभा में इस मांग को उठाया है जिसके बाद विरोध के स्वर उठने लगे हैं। ऐसे में अब विधायक वाजिब अली के नगर क्षेत्र में ही 25 मार्च को गुर्जर समाज विरोध जताने जुटेगा।
इन मामलों पर ही होगा मंथन
गुर्जर महापंचायत में एमबीसी आरक्षण में छेड़छाड़ की आशंका तो सबसे प्रमुख चर्चा का विषय रहेगा ही, लेकिन इसके अलावा सीकरी थाने में तैनात सिपाही विश्राम गुर्जर के साथ मारपीट मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के मामले को भी पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।
Published on:
22 Mar 2021 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
