
जयपुर। चिकित्सा जगत में चमत्कार का नजारा तब देखने को मिला जब सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) के ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने 105 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कूल्हे की हड्डी के फ्रैक्चर का सफल ऑपरेशन किया। इस उम्र में इतने जटिल ऑपरेशन का सफल होना न केवल एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह चिकित्सा विज्ञान के लिए एक मिसाल बन गया है।
डॉक्टरों के अनुसार, इतनी अधिक उम्र के मरीज का ऑपरेशन जोखिम भरा होता है, लेकिन एसएमएस अस्पताल की अनुभवी टीम ने इसे संभव कर दिखाया। मरीज के कूल्हे की हड्डी में चोट लग गई थी, जिससे फ्रेक्चर हो गया था। ऑपरेशन के दौरान महिला के कूल्हे के जोड़ का गोला भी बदला गया। अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है और डॉक्टरों के अनुसार जल्द ही चलने-फिरने लगेंगी।
डॉक्टरों का कहना है कि इस ऑपरेशन ने यह साबित कर दिया है कि सही उपचार और विशेषज्ञता के साथ किसी भी उम्र में जटिल ऑपरेशन संभव है। 105 वर्षीय महिला के सफल ऑपरेशन ने बुजुर्गों में एक नई उम्मीद जगा दी है कि बढ़ती उम्र के बावजूद उचित चिकित्सा देखभाल से जीवन को सामान्य बनाया जा सकता है।
ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. अनुराग धाकड़, डॉ. क्षितिज अग्रवाल, डॉ. साहिल, डॉ. अजय, डॉ. संजय पाटीदार, डॉ. वंदना मंगल और डॉ. चित्रा सिंह शामिल थे। टीम ने बताया कि मरीज की उम्र को देखते हुए ऑपरेशन बेहद संवेदनशील था, लेकिन आधुनिक तकनीकों और विशेषज्ञता के बल पर इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
यह ऑपरेशन न केवल चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि बढ़ती उम्र के बावजूद आधुनिक चिकित्सा के सहारे स्वस्थ जीवन संभव है।
Updated on:
18 Mar 2025 03:28 pm
Published on:
18 Mar 2025 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
