27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 करोड़ से अधिक के होंगे कार्य

आयुर्वेद निदेशालय में राज्य के विभागीय अधिकारियों के साथ वार्षिक एक्शन प्लान 2015-16 के लिए कार्य योजना की बैठक हुई। इस दौरान 15 कार्यों के लिए सवा सात करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nikhil Sharma

Apr 18, 2015

आयुर्वेद निदेशालय में राज्य के विभागीय अधिकारियों के साथ वार्षिक एक्शन प्लान 2015-16 के लिए कार्य योजना की बैठक हुई। इस दौरान 15 कार्यों के लिए सवा सात करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई।

आयुर्वेद निदेशालय स्थित सभागार में आयुर्वेद विभाग के निदेशक मोहम्मद यासीन पठान की अध्यक्षता में प्रशिक्षण के लिए 60 लाख, विज्ञापन विक्रय एवं प्रचार के लिए 20 लाख, कम्प्यूटराइजेशन के लिए 10 लाख, चिकित्सा शिविर पर 60 लाख, मशीनरी क्रय के लिए 10 लाख, आयुष मेला के लिए 40 एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए 50 लाख रुपए प्रस्तावित है।
इस दौरान मुख्य लेखाधिकारी मनोज शर्मा, विशेषाधिकारी मनोहर पारीक, सहायक निदेशक डॉ. आनंद शर्मा एवं उप निदेशक डॉ. बृजेश मुदगल व सहायक निदेशक गिरधर गोपाल एवं राजस्थान के जिला आयुर्वेद अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
राजस्थान में यह होंगे कार्य
-10 नए योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा भवन के लिए 350 लाख रुपए।
-10 नए आंचल प्रसूता केन्द्र खोलने के लिए 36 लाख रुपए।
-10 नए पंचकर्म केन्द्र खोलने के लिए 30 लाख रुपए।
-15 नए जरास्वास्थ्य केन्द्र के लिए 30 लाख रुपए।
-10 योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय हेतु 10 लाख रुपए।
-60 शहरी चिकित्सालयों की साफ-सफाई के लिए 21.60 लाख रुपए स्वीकृत।
-500 ग्रामीण औषधालयों की साफ-सफाई के लिए 7.50 लाख।
-125 ग्रामीण औषधालयों विद्युत कनेक्शन के लिए 12.50 लाख।