13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में नशे का जाल बिछा रहे दो तस्कर दिल्ली से गिरफ्तार, मुंबई से जुड़े हैं ड्रग्स के तार

पूछताछ में पता चला कि श्रीगंगानगर निवासी मन्नू सैनी दिल्ली में रहता है और वह तस्करों से ड्रग लाकर यहां साहिल चड्ढा के यहां भिजवाता है। साहिल से आकाश बवेजा व एक अन्य व्यक्ति यह ड्रग खरीदकर आगे सप्लाई करते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Feb 08, 2023

mephedrone_drug_trafficking_rajasthan.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

श्रीगंगानगर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. जवाहरनगर थाना पुलिस ने मीरा चौक डिस्पेंसरी के पास शनिवार रात को एमडी (Mephedrone Drug) ड्रग ले जाते हुए गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद सदर थाना पुलिस ने दिल्ली से यहां ड्रग भेजने वाले एक नाइजीरियन नागरिक सहित दो जनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर ड्रग सप्लाई करने वालों की तलाश चल रही है। पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी से पूछताछ कर रही है।

जांच अधिकारी एसआई संदीप खीचड ने बताया कि शनिवार रात को जवाहरनगर थाना पुलिस व डीएसटी की एक टीम बनाई गई। टीम प्रभारी मीरा चौक पुलिस चौकी प्रभारी एसआई रामविलास बिश्नोई जाब्ते के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान मीरा चौक के नजदीक डिस्पेंसरी के पास एफ ब्लॉक निवासी साहिल चड्ढा पुत्र सुरेन्द्र खत्री के कब्जे से दस ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) बरामद हुई। आरोपी की स्कूटी भी जब्त की गई।

जांच अधिकारी ने साहिल को रविवार को अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया था। पूछताछ में पता चला कि श्रीगंगानगर निवासी मन्नू सैनी दिल्ली में रहता है और वह तस्करों से ड्रग लाकर यहां साहिल चड्ढा के यहां भिजवाता है। साहिल से आकाश बवेजा व एक अन्य व्यक्ति यह ड्रग खरीदकर आगे सप्लाई करते हैं। दिल्ली के तस्करों की तलाश में एक टीम दिल्ली भेजी गई थी। जो वहां से हरदीप सिंह कॉलोनी निवासी मन्नू सैनी पुत्र दुर्गा सिंह तथा नाइजीरियन नागरिक ओनोयिमा ज्यूलियस (26) पुत्र ओनोयिमा पीयूस हाल निवासी लक्ष्मीनगर मण्डावली दिल्ली को गिरफ्तार कर लाई है। दोनों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर लिया गया।

ग्राहक बनकर गई पुलिस:
यहां से तस्करों की तलाश में पुलिस टीम आरोपी साहिल को लेकर दिल्ली गई। जहां पुलिस ने साहिल से मन्नू सैनी को फोन कराया कि माल (ड्रग) चाहिए। इसके बाद मन्नू सैनी ने नाइजीरियन को माल दिलाने के लिए बुलाया। जैसे ही मन्नू व नाइजीरियन टैक्सी में आए तो पुलिस ने दोनों को धर-दबोचा। इसके बाद पुलिस दोनों को वहां से लेकर श्रीगंगानगर आ गई, जहां आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें:
अब राजस्थान में चलती बाइक पर 'बेशर्म इश्क' का नजारा, जिसने भी देखा, हुआ हैरान

मुम्बई से होती है ड्रग की तस्करी:
दिल्ली से गिरफ्तार किए गए मन्नू सैनी व नाइजीरियन नागरिक ने पूछताछ के दौरान जानकारी दी कि इस ड्रग का नेटवर्क मुम्बई से जुड़ा हुआ है। जब भी ड्रग दिल्ली मंगानी होती थी तो मुम्बई में एक व्यक्ति के पास फोन करते थे। वहां से ड्रग दिल्ली में उनके पास डिलीवर हो जाती थी। इस ड्रग की तस्करी का दिल्ली में बड़ा नेटवर्क है। जांच अधिकारी संदीप खीचड ने बताया कि मन्नू सैनी दिल्ली में टैक्सी चलाता है। इसकी टैक्सी में ही नाइजीरियन भी बैठकर जाता है और दोनों इधर-उधर ग्राहकों को ड्रग सप्लाई करते हैं। मन्नू की ओर से ही साहिल को यह ड्रग दी गई थी और उसने ही यहां पहुंचाई थी।