28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 मीटर तक युवती को घसीटती ले गई आयशर, मंदिर में बैठी मां पूछती रही कहां है मेरी बेटी…

हीरा नगर इलाके में सड़क हादसे में होम ट्यूटर की मौत, अस्पताल के मंदिर में मां करती रही प्रार्थना लेकिन भगवान के दरबार में नहीं हुई कुबुल ...  

2 min read
Google source verification

image

Shruti Agrawal

Jul 07, 2017

accident

accident

इंदौर. हीरा नगर इलाके में हृदय विदारक सड़क हादसे में होम ट्यूटर की मौत हो गई। टक्कर के बाद वो गाड़ी सहित आयशर में फंस गई। भागने के चक्कर में 100 मीटर तक युवती और 200 मीटर तक गाड़ी को वो घसीटता ले गया। बाद में आयशर चालक अपनी गाड़ी से कूदकर भाग निकला। हादसे की शिकार शिखा की बहुत देर तक सांसे चलती रही। अस्पताल में उसकी मां एक पल को भी मंदिर के सामने से नहीं हटी लेकिन फिर भी शिखा की जान नहीं बचाई जा सकी।


accident


टीआई हीरा नगर शशिकांत चौरसिया ने बताया कि गुरुवार दोपहर 1 बजे चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे पर एक्टिवा से जा रही शिखा (23) पिता गोपाल सागर निवासी प्रीमियम पार्क को तेज रफ्तार में आ रही आयशर ने टक्कर मार दी। शिखा होम ट्यूटर थी। ट्यूशन पढ़ाने के बाद वो घर लौट रही थी। आयशर की चपेट में आने पर वो गाड़ी सहित नीचे ही फंस गई। टक्कर के बाद लोगों ने शोर मचाया तो आयशर चालक घबरा गया। लोगों ने उसकी गाड़ी पर पत्थर भी फेंके। इससे घबरा कर उसने गाड़ी और तेजी से भगा ली। करीब 100 मीटर तक जाने के बाद अचानक शिखा गाड़ी के नीचे से छिटक कर वहीं रह गई।

accident


इसके बाद भी आयशर चालक नीचे एक्टिवा फंसी होने के बाद भी गाड़ी भगाता रहा। एमआर-10 टोल नाके का बैरियर भी आयशर ने तोड़ दिया। इस तरह उसे गाड़ी भगाता देख लोग भी हैरत में रह गए। लवकुश चौराहे के पहले आयशर को रास्ते में रोककर चालक उसमें से कूदकर भाग निकला।

हादसे में काफी दूर तक घसीटते जाने के चलते शिखा का शरीर काफी क्षत-विक्षत हो गया था। लोगों ने जब शिखा को देखा तो उन्हें लगा, उसकी सांसें चल रही है। ये देखकर वो उसे वापस चौराहे पर निजी अस्पताल भी ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर उसके परिजन भी अस्पताल पहुंचे। जब उन्हें शिखा की मौत की जानकारी मिली तो वो बेसुध हो गए। पुलिस ने आयशर को जब्त किया है। उसके चालक की पुलिस तलाश कर रही है।




ये भी पढ़ें

image