
Mercury Effect 2020
जयपुर. व्यापारियों के लिए अगले 24—25 दिन बहुत अहम साबित हो सकते हैं। इस अवधि में भाग्य उनका साथ देगा इसलिए अधिकाधिक लाभ उठाने का प्रयास करें। दरअसल बुध देव के उदय होने के कारण कारोबार में उन्नति की यह स्थिति निर्मित हो रही है। अभी तक बुध अस्त थे जिसके कारण व्यापार—व्यवसाय में समुचित प्रगति नहीं दिख रही थी, अब यह स्थिति बदल जाएगी।
ज्योेतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि नवग्रहों में युवराज के रूप में जाने जाते बुध देव वाणी, बुद्धि, आदि के साथ ही व्यापार-व्यवसाय के भी प्रतिनिधि ग्रह हैं. बुध देव अभी तक अस्त और वक्री दोनों चल रहे थे लेकिन दो दिन के अंतर में बुध अस्त से उदय भी होंगे और मार्गी भी हो जाएंगे। इसका सीधा सा अर्थ यह है कि अब लोगों को बुध से संबंधित शुभ परिणाम मिलने लगेंगे। बुध 21 जून 2020 को अस्त हुए थे और 10 जुलाई को पूर्व दिशा में उदित हो रहे हैं। वे 3 अगस्त तक इस उदित अवस्था में ही रहेंगे, इस अवधि में व्यापार-व्यवसाय में तेजी आने के योग हैं।
बुध के उदय होने का सबसे ज्यादा प्रभाव व्यापार—व्यवसाय पर पड़ेगा। बुध के अस्त हो जाने से कारोबार में नुकसान होता है, मंदी रहती है। लेकिन ये परेशानी अब दूर होगी। ज्योेतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर के अनुसार गणेशजी की पूजा से बुध देव प्रसन्न होते हैं. गणेशजी के सरल मंत्र ओम गं ओम का रोज एक माला जाप करें जिससे गणेशजी और बुधदेव की कृपा से आपका कारोबार चमक उठेगा। रोज दुकान, प्रतिष्ठान खोलने के बाद इस मंत्र का जाप करें, जल्द ही सकारात्मक परिणाम जरूर प्राप्त होगा।
Published on:
10 Jul 2020 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
