1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 जनवरी तक शीतलहर व बारिश के योग, पूरब में उदय होगा बुध, जानें आप पर क्या पड़ेगा असर

Weather Upted: पौष माह की शुरुआत के साथ ही मौसम में बदलाव के योग बन रहे है। प्रदेश में शीतलहर के साथ ही बारिश होने के संयोग बन रहे है। ज्योतिषियों की मानें तो व्यापार में तेजी के साथ बड़े राजनीतिक फैसलों के भी योग बन रहे है।

2 min read
Google source verification
7 जनवरी तक शीतलहर व बारिश के योग, पूरब में उदय होगा बुध, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर

7 जनवरी तक शीतलहर व बारिश के योग, पूरब में उदय होगा बुध, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर

जयपुर। पौष माह की शुरुआत के साथ ही मौसम में बदलाव के योग बन रहे है। प्रदेश में शीतलहर के साथ ही बारिश होने के संयोग बन रहे है। ज्योतिषियों की मानें तो व्यापार में तेजी के साथ बड़े राजनीतिक फैसलों के भी योग बन रहे है। दरअसल, पौष कृष्ण द्वीतीया पर 28 दिसम्बर को बुध ग्रह दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर धनु राशि से उलटी चाल चलता हुआ वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा। वहीं मध्यरात्रि 12 बजकर 21 मिनट पर पूर्व दिशा में उदय होगा।

ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि बुध ग्रह उलटी चाल चतले हुए वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा और रात को पूर्व दिशा में उदय होगा। इससे पौष माह की शुरुआत के साथ ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मैदानी क्षेत्रों में बादल— बारिश होगी, वहीं शीतलहर चलने के योग बन रहे है। जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के योग बन रहे है। बुध 2 जनवरी को वृश्चिक राशि में मार्गी होंगे और 7 जनवरी को वापस धनु राशि में आ जाएंगे। ऐसे में 7 जनवरी तक शीतलहर व बारिश का प्रकोप रहेगा।

इसलिए बन रहे संयोग
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि बुध वक्री यानी उलटी चाल चलते हुए पूर्व दिशा में उदय होता तो मौसम में सर्दी व बारिश का प्रकोप बढ़ाता है। पर्वतीय क्षेत्र बर्फबारी व मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ाएगा।

बुध व शुक्र का बनेगा संयोग
ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि बुध ग्रह के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने के साथ ही शुक्र व बुध का योग बनेगा, जो आने वाले समय में व्यापार में तेजी लाएगा, विदेशों में व्यापारी जगत में समझौते होंगे। सोना चांदी में तेजी के योग भी बनेंगे।

बुध है बुद्धि का प्रदाता
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है। बुध सूर्य का निकटतम ग्रह है। बुध ग्रह को बुद्धि का प्रदाता कहा गया है। यह व्यक्ति में बुद्धि, विवेक, हाज़िर जवाबी और हास्य–विनोद का प्रतिनिधित्व करता है। बुध कम्युनिकेशन का ग्रह है। इनके अधिदेवता भगवान विष्णु हैं। बुध जब गुरु, शुक्र, सूर्य और चंद्रमा के साथ रहते हैं तो शुभ फल देते हैं, जबकि गुरु, राहु-केतु, मंगल और शनि के साथ होने पर उनके प्रकृति के अनुसार अशुभ फल प्रदान करते हैं।

ये पड़ेगा प्रभाव
— बड़े राजनीतिक फैसलों के योग
— अनाज और खाने की चीजों के बढ़ सकते है दाम
— मकान-वाहनों के कारोबार में बढ़ोतरी के योग
— अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेन-देन बढ़ेने भी संयोग

यह भी पढ़ें : पर्यटकों से गुलजार हुआ हवामहल और आमेर फोर्ट, एक दिन में जयपुर पहुंचे 60 हजार सैलानी

किसके लिए शुभ
— मेष, मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु, कुंभ और मीन के जातकों के लिए बुध शुभ रहेगा।
— कर्क, कन्या, वृष और मकर राशि के जातकों के लिए सामान्य फलदायक होगा।