
Weather Update
weather update : राजस्थान का मौसम मस्त हो गया है। राजस्थान की जनता का मन और तन बारिश से सराबोर हो गया है। मौसम केंद्र के ताजा अलर्ट के अनुसार, राजस्थान में बस थोड़ी देर में 16 जिलों में हल्की और 3 जिलों में भारी वर्षा होगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झुंझुनू, चुरू, सीकर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अजमेर जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जना के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। इस अवधि में जयपुर, दौसा, भरतपुर जिले में कहीं-कहीं एक या दो तेज वर्षा के दौरान होने की भी संभावना है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि शुक्रवार से राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर मानसून फिर से एक्टिव होगा। बीते 24 घंटे में राजस्थान में सबसे ज्यादा 70 M.M. बरसात गंगानगर में हुई।
22-23 सितंबर को झूमकर होगी बारिश
जयपुर मौसम केंद्र डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया बंगाल की खाड़ी में एक्टिव नया वेदर सिस्टम आगे बढ़कर अब उड़ीसा-छत्तीसगढ़ तक आ गया। इस सिस्टम का इफेक्ट राजस्थान में 22 सितंबर से देखने को मिलेगा। भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में 22-23 सितंबर से झूमकर बारिश होगी। यह बारिश दो-चार दिन तक चलेगी।
यह भी पढ़ें - Weather Update : अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश का IMD Alert, तस्वीरों में देखें राजस्थान में अब तक मानसून का कहर
जयपुर में हुई जमकर बारिश, रात में भी गरजेंगे बादल
जयपुर में आज शाम से मौसम बदल गया। शाम करीब चार बजे जयपुर में बारिश हुई। यह बारिश देर रात तक जारी रहने की संभावना है। आज जयपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
राजस्थान में अभी तक 486.1 M.M. बारिश
राजस्थान में मानसून सीजन में अब तक कुल 486.1MM औसत बारिश हो चुकी है। वैसे तो 1 जून से 20 सितंबर तक औसत बारिश 424.3 M.M. होती है। मानसून सीजन में बारिश कोटा 436 M.M. पूरा हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में सितंबर में 20 दिनों के अंदर 70 M.M बारिश हुई। अगस्त महीने में सिर्फ 31 M.M. ही बरसात हुई।
यह भी पढ़ें - Good News : राजस्थान में मानसून का कोटा पूरा, अब तक हुई 483.5 मिमी बारिश, जारी किया नया मौसम अलर्ट
Updated on:
21 Sept 2023 04:55 pm
Published on:
21 Sept 2023 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
