
जयपुर। भले ही आने वाले साल में मेट्रो ट्रेन परकोटा में अंडरग्राउंड रफ्तार भरे, लेकिन निर्माण कार्य में हो रही लेटलतीफी के चलते आमजन से लेकर पयर्टकों को खासी मुसीबत को सामना करना पड़ रहा है। वहीं व्यापार की बात करें तो उसमें काफी हद तक कमी आई है। बड़ी चौपड़ और छोटी चौपड़ से सटे बाजारों का व्यापार के लिहाज से बुरे दिन ही चल रहे हैं। वैसे तो मेट्रो को निर्माण कार्य मार्च, 2018 में पूरा करना था, लेकिन इसमें छह महीने देरी मानकर अधिकारी खुद ही चल रहे हैंं। अधिकारियों का दावा है कि अगस्त, 2018 में अंडरग्र्राउंड मेट्रो रेल का शुभारंभ कर दिया जाएगा, लेकिन जिस तरह से निर्माण कार्य चल रहा है, उससे साफ लग रहा है कि अगस्त के बाद भी कुछ और महीने लग सकते हैं।
पर्यटक हो रहे परेशान
विंटर वैकेशन के बाद परकोटे में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। स्थिति यह कि इन दिनों रोज 20 हजार से अधिक पर्यटक परकोटा के मॉन्यूमेंट्स निहारने आ रहे हैं। ऐसे में कई पर्यटक जाम में फंसकर रह जाते हैं। ट्यूरिस्ट गाइड की मानें तो कई पर्यटक ऐसे होते हैं जो सभी मॉन्यूमेंट्स यातायात व्यवस्थित न होने की वजह से नहीं देख पाते हैं।
व्यापार के पटरी पर लौटने की उम्मीद
जयपुर व्यापार महासंघ के सुभाष गोयल ने बताया कि जब से मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, तब से व्यापार में गिरावट आई है। पहले चांदपोल बाजार में व्यापार आधे से भी कम रह गया था। अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। परकोटे का व्यापार में बीते तीन साल से 30 से 35 फीसदी तक गिरावट आई है। हम उम्मीद करते हैं कि जब मेट्रो का निर्माण कार्य बंद हो जाएग तो फिर से व्यापार पटरी पर लौटेगा।
अतिरिक्त जाप्ता लगाया
एडिशनल डीसीपी, यातायात पुलिस नाजिम अली खान के अनुसार पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो और यातायात सुचारू चलता रहे, इसके लिए परकोटे में 30 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। अब यहां पर सं या 150 के आस-पास है। पहले दिन ज्यादा दिक्कत हुई थी। अब जाम की स्थिति नहीं बन रही है।
Published on:
27 Dec 2017 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
