
Micro surgery : जयपुर . भीलवाडा ( Bhilwara ) निवासी 12 वर्षीय नेतिक का दाया हाथ खेलते हुए फैन बैल्ट ( Fan Belt ) में फंसने से बाह से कट गया था। बच्चे का हाथ बाह से पूर्णतया अलग हो गया था। बच्चे के परिजन समझ नहीं पा रहे थे कि ऐसे में क्या करे। बच्चे को तुरंत यहां जयपुर ( Jaipur ) के एक अस्पताल ( hospital ) में लाया गया। यहां पर doctors ने बिना विलंब किए बच्चे को ऑपरेशन थियेटर ( Operation theater ) में लिया और शरीर से अलग हुए बच्चे के हाथ को फिर से जोडऩे में सफलता प्राप्त की।
बच्ची के साथ हुई यह घटना 18 दिसंबर की है। ऑपरेशन के बाद अब बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य है। बच्चे का ऑपरेशन करने वाले सर्जन डॉ. योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि इमरजेंसी से बिना किसी विलंब के समय रहते माइक्रो सर्जरी करके खून का दौरा चालू किया गया।
डॉ. योगेश ने बताया कि इस तरह के चोट जिसमें हाथ या कोई हिस्सा कट कर अलग हो जाए तो उसे समय रहते 4 से 6 घंटे के अंदर अस्पताल लाया जाए तो माइक्रो सर्जरी करके उसे जोडा जा सकता है। इस तरह की चोट लगने की स्थिति में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाकर ड्रेसिंग करवाई जाए, जिससे खून का बहना रूके लेकिन कोई टांका ना लगवाया जाए। कटे हुए अंग को प्लास्टिक की थैली या कन्टेनर में पैक करके कटे अंग की लंबाई के हिसाब से बॉक्स लेकर उसमें बर्फ रखें फिर रूई या कपडे की परत बनाए व उसके ऊपर प्लास्टिक थैली में बंद अंग को रख कर अच्छे से बॉक्स को पैक कर दे व जल्द से जल्द माइक्रो सर्जरी की सुविधायुक्त अस्पताल में पहुंचे।
अगर किसी तरह से माइक्रो सर्जरी की सुविधायुक्त अस्पताल में पहुंचने से पहले सूचना कर दें तो रोगी के लिए बहुत अच्छा होगा। डॉ. योगेश ने बताया की बच्चे का हाथ बिल्कुल ठीक है व उम्मीद है कि बच्चा अपने हाथ को दोबारा सही तरीके से उपयोग कर पाएगा। जिस तरह बच्चे की उम्र बढ़ेगी उस हिसाब से उसकी रिकवरी भी होगी।
Published on:
04 Jan 2020 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
