
Mig 21 Crash In Rajasthan
Mig 21 Crash In Hanumangarh Rajasthan: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में सुबह साढ़े नौ बजे एक मिग 21 क्रैश हो गया। गनीमत यह रही कि इस जेट से भारतीय वायुसेना के पायलट राहुल अरोड़ा सही समय पर पैराशूट से बाहर आ गए। हालांकि इस दुर्घटना में हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान बशोकौर पत्नी रतन सिंह उर्फ रतीराम राय सिख, बंतो पत्नी लाल सिंह राय सिख, लीला देवी पत्नी राम प्रताप के रूप में हुई है।
हो सकता था बड़ा हादसा:
मिग 21 गिरने के प्रत्यक्षदर्शी हरीश ने बताया कि भारतीय वायुसेना के पायलट ने बेहद सूझबुझ दिखाते हुए गांव के बाहर विमान ले गया। अन्यथ यह बड़ा हादसा हो सकता था। जिस घर पर यह मिग 21 विमान गिरा है। उमसें बच्चे बाहर खेल रहे थे। ऐसे में उनमें से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। पशु भी घटना के स्थल से दूर थे।
पहुंचा प्रशासन और 3000 लोग:
विमान दुर्घटना के बाद सभी लोग तत्काल दुर्घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। पैराशूट से कूदे पायलट को छांव देकर उसके हाथों पैरों की मालिश शुरू कर दी गई। वहीं कुछ लोग जिस घर पर विमान गिरा उसमें लगी आग को बुझाने में लग गए। इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासन भी दमकल, एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी के साथ मौके पर पहुंच गए।
राजस्थान में मिग-21 एयरक्राफ्ट क्रैश हादसे:
राजस्थान में मिग-21 एयरक्राफ्ट क्रैश होने की पहली दुर्घटना 5 जनवरी 2021 को हुई थी। ये हादसा राजस्थान के सूरतगढ़ में हुआ था जब मिग-21 बाइसन विमान गिर गया था। इसके बाद साल 2022 में 28 जुलाई 2022 को मिग-21 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। साल 2023 में भरतपुर में 28 जनवरी को फिर से एक विमान हादसे का शिकार हुआ है, बता दें इस विमान ने आगरा से उड़ान भरी थी।
Published on:
08 May 2023 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
