8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बाजरा : कुपोषण से लड़ाई में सुपरफूड, डायबिटीज का प्राकृतिक इलाज, हृदय रोगों से बचाव का अचूक उपाय

Bajra Production : राजस्थान का बाजरा क्रांति : देश में सबसे बड़ा उत्पादक बना प्रदेश। मिलेट्स की ताकत, राजस्थान ने बाजरा उत्पादन में रचा इतिहास।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Mar 20, 2025

जयपुर। राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी ने कहा कि मिलेट्स का विश्व में सबसे अधिक उत्पादन भारत में किया जाता है और भारत में मिलेट्स के उत्पादन में राजस्थान सबसे अग्रणी राज्य है। राजस्थान बाजरे के क्षेत्रफल व उत्पादन में देशभर में प्रथम स्थान पर है। भारत में बाजरा उत्पादन में प्रदेश की लगभग 42 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

किसान आयोग अध्यक्ष चौधरी गुरूवार को कृषि अनुससंधान संस्थान, दुर्गापुरा जयपुर में अयोजित श्री अन्न पर एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ज्वार के क्षेत्रफल और उत्पादन में राज्य का तीसरा स्थान है। प्रदेश के दक्षिणी जिलों में अन्य मिलेट्स सावां, कांगनी, कोदों आदि भी बोये जाते है।

मधुमेह जैसी बीमारियों के बचाव में सहायक

श्री अन्न स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी है। श्री अन्न पौष्टिकता के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में भी पैदा होने वाला अन्न है। मिलेट्स का ग्लायसेनिक इन्डेक्स तुलनात्मक रूप से कम होता है इसलिए बाजरा आदि मिलेट्स कुपोषण एवं बीमारियों यथा मोटापा, हृदय से सम्बन्धित बीमारियों, मधुमेह जैसी बीमारियों के बचाव में सहायक है।

मिलेट्स की ओर युवाओं का रुझान बढ़ा

सी.आर. चौधरी ने बताया कि आजकल युवाओं में भी मिलेट्स के प्रति रूझान बढ़ने लगा है। मुख्य खाद्य पदार्थ रोटी, ब्रेड, दलिया, स्नैक्स, मिलेट न्यूट्री पाउडर आदि में मिलेट्स का उपयोग होने लगा है। मिलेट्स के बिस्किट, नमकीन, कुरकुरे आदि बाजार में मिलने लगे हैं। इसके साथ-साथ डोसा, पैन केक, उत्पम और चोकलेट जैसे व्यंजन भी बनने लगे हैं। पश्चिमी राजस्थान में आज भी बाजरी वर्षभर मुख्य खाद्यान्न के रूप में खाई जाती है।

मिलेट्स पोषणीय आधार पर अन्य खाद्यान्नों की अपेक्षा बेहतर

जिला प्रमुख रमा चौपड़ा ने कहा कि मिलेट्स पोषणीय आधार पर अन्य खाद्यान्नों की अपेक्षा बेहतर माने जाते हैं। इनके उपयोग से कुपोषण, मोटापा, डायबिटीज आदि से बचाव में सहायता प्राप्त होती है। राजस्थान में पहले भोजन मिलेट्स आधारित होता था। आयुर्वेद में मिलेट्स यानि मोटे अनाज को तृृणधान्ये कहा गया है, यानि जो जल्दी तैयार होते हैं।


यह भी पढ़ें: Free Vaccination : बालिकाओं के लिए एचपीवी वैक्सीन की मुफ्त सुविधा जल्द शुरू, जानिए कैसे मिलेगा फायदा