19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाखों खर्च, फिर भी गौरव पथ पर नहीं बनी नालियां

गिरधारीलालपुरा व मंडालिया मैदा गांव में सामने आई अधिकारियों की लापरवाही

2 min read
Google source verification
 gaurav path

लाखों खर्च, फिर भी गौरव पथ पर नहीं बनी नालियां

जयपुर

राजस्थान गौरव पथ योजना के तहत ग्राम पंचायतों में बनाई जा रही सीसी रोड के निर्माण में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पंचायत मुख्यालय पर सीसी रोड के साथ नालियों को लेकर बजट स्वीकृत होने के बाद भी नालियों का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है। चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिरधारीलालपुरा, मंडालिया मैदा सहित कई ग्राम पंचायतों में गौरव पथ के लिए 60 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया था। यह बजट सड़क के साथ ही नाली निर्माण पर खर्च करना था लेकिन मंडालिया मैदा पंचायत सहित उपखंड क्षेत्र में ठेकेदारों ने सड़क का निर्माण कर काम बीच में ही छोड़ दिया। जिसके चलते नालियों का पानी सड़क पर ही फैल रहा है। इन दिनों बारिश के कारण गांव में कीचड़ हो जाता है।

गांव में भर जाता है पानी

ग्राम पंचायत मंडालिया मैदा के ग्रामीण श्रीनारायण गुर्जर व लादूराम कसाणा ने बताया कि सीसी रोड के साथ नालियों का निर्माण नहीं होने से पानी सड़क पर भर जाता है जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण सत्यनारायण कसाणा व जगदीश गुर्जर ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही को लेकर विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अब तक नालियों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीण कैलाश आरवाल का कहना है कि अगर जल्द ही नालियां नहीं बनाई गई तो मजबूरन होकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा।

डेढ़ माह पहले बनी है सड़क

ग्राम पंचायत गिरधारीलाल मुख्यालय पर 60 लाख रुपए की लागत से सार्वजनिक निर्माण विभाग ने गौरव पथ का निर्माण करवाया गया है लेकिन ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण ग्राम पंचायत को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गौरव पथ के निर्माण को करीब 45 दिन हो गए लेकिन ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अभी तक गौरव पथ की नालियां बनाने के लिए लौट कर नहीं आए।


बारिश के मौसम में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अगर विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार जल्द से नालियों का कार्य चालू नहीं करवाएंगे तो ग्रामीणों को लेकर जिला कलक्टर से गुहार लगाई जाएगी। - राजाराम मीणा, वार्ड पंच, गिरधारीलालपुरा

गौरव पथ के निर्माण के बाद जल्द ही नालियों का काम भी शुरू करवा दिया जाएगा। - अशोक गुप्ता, एईएन, सार्वजनिक निर्माण विभाग