
जयपुर। पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि सरस दूध और सरस ब्रांड के पशु आहार में किसी तरह की कोई मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए एक राज्यस्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर मिलावटखोरी को रोकने के लिए एक अभियान चलाया जाना चाहिए। यह बात पशुपालन व डेयरी मंत्री ने शुक्रवार को जेएलएन मार्ग स्थित सरस संकुल मुख्यालय में आयोजित बैठक में कही।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादकों की समाजिक सुरक्षा और उनके हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। वर्तमान में चल रही सुरक्षा योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। उन्होंने आसीडीएफ सहित सभी जिला दुग्ध संघों में मानव संसाधनों की कमी पर चिन्ता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 656 पदों पर तुरंत भर्ती किए जाने पर जोर दिया और शेष पदों के लिए एनडीडीबी की विशेषज्ञ सेवाएं लेने के निर्देश प्रदान किए।
बैठक में प्रदेशभर से आए जिला दुग्ध संघों के निर्वाचित अध्यक्षों ने राज्य में डेयरी विकास के लिए अपने सुझाव दिए। बैठक में इस दौरान पशुपालन एवं गोपालन विभाग के शासन सचिव विकास सीताराम भाले, आरसीडीएफ एमडी सुषमा अरोड़ा समेत कई उपस्थित रहे।
Published on:
09 Feb 2024 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
