
जयपुर/पत्रिका। वैशाली नगर स्थित होटल काउंटी में मंगलवार को दो पक्षों में कहासुनी व तोड़फोड़ के बाद गुरुवार को भी विवाद चलता रहा। होटल मालिक अभिमन्यु सिंह का कहना है कि रात 10.30 बजे दो पक्षों में कहासुनी हुई थी। तभी खाना खाने आए हर्षदीप ने खुद को मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का भतीजा बताते हुए होटल स्टाफ से कमरों की डिटेल मांगी। मना करने पर स्टाफ से अभद्रता और तोड़फोड़ की। 20 से 25 साथियों को भी बुला लिया। अभिमन्यु ने कहा कि पुलिस धमका रही है कि मंत्री जी का भतीजा है... होटल चलाना मुश्किल हो जाएगा। होटल मालिक की मानें तो वह पुलिस की मदद को तैयार है। पहले ही सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे चुका है। 30 घंटे के बाद भी पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। होटल मालिक ने बताया कि पूरे मामले में पुलिस का रवैया हैरान करने वाला है।
हमें एफआईआर करने के लिए थाने के चक्कर लगाने पड़े। मामला मीडिया में आने के बाद रिपोर्ट लिखी गई। पुलिस लगातार राजीनामे का दबाव बना रही है। वहीं, पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के नहीं आने से बयान नहीं हो पाए हैं और न ही मौका नक्शा तैयार हो पाया है।
तो क्या भतीजा भजन करेगा: खाचरियावास
केबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि मंत्री का रिश्तेदार होना कोई गुनाह है क्या? एक आदमी चाकू लेकर महिला को मारने की कोशिश कर रहा था इसलिए भतीजा हर्षदीप मदद के लिए आगे आया... उसे तो सम्मानित करना चाहिए। मेरा भतीजा तो क्लब में डांस कर रहा था। 23-24 साल का लड़का क्लब में डांस नहीं करेगा तो क्या भजन कीर्तन करेगा। रेस्टोरेंट वाला तो राजनीति कर रहा है और भाजपा के भरोसे खेल रहा है। जयपुर में अब 11 बजे बाद कोई क्लब नहीं चलेगा।
Published on:
21 Jul 2023 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
