31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जलदाय मंत्री ने साधा जलशक्ति मंत्री पर निशाना, कहा…राज्य को नीचा दिखाया, कुछ किया हो तो बताएं

जल जीवन मिशन (Jal Jeevan mission) की प्रगति और ईआरसीपी (ERCP) मामले पर गुरुवार को जलदाय मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) पर निशाना साधा। अपने सरकारी आवास पर पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन को लेकर वे राज्य को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं। ये राज्य की जनता का अपमान है। राज्य का प्रतिनिधि होने के नाते उन्हें अतिरिक्त सहायता दिलानी चाहिए थी।

Google source verification

जयपुर। जल जीवन मिशन (Jal Jeevan mission) की प्रगति और ईआरसीपी (ERCP) मामले पर गुरुवार को जलदाय मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) पर निशाना साधा। अपने सरकारी आवास पर पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन को लेकर वे राज्य को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं। ये राज्य की जनता का अपमान है। राज्य का प्रतिनिधि होने के नाते उन्हें अतिरिक्त सहायता दिलानी चाहिए थी।
ईआरसीपी पर जोशी ने कहा कि इस बार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर आए थे, तब लगा था कि वे इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करेंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। केंद्रीय मंत्री पीएम को राय नहीं दे सकते हैं। उन्हें तो पीएम फोबिया हो गया है। वे राजस्थान की जनता को हक दिलवा नहीं सकते। उन्होंने बताया कि अब तक जल जीवन मिशन पर राज्य में 16 हजार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। 92 लाख कनेक्शन का लक्ष्य है। इसमें से 42 लाख कनेक्शन हो चुके हैं।