28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध ने विवादित स्थल पर किया भूमि पूजन, बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग जुटे, तनाव

Tension in Nadbai Bharatpur Rajasthan: पिता के विपरीत बयान देकर सुर्खियों आने वाले पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के पुत्र अनिरूद्ध ने हजारों की भीड़ के साथ विवादित स्थल पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा के लिए भूमि पूजन किया।

2 min read
Google source verification
meri.jpg

Anirudh Bhoomi Poojan

Tension in Nadbai Bharatpur Rajasthan: पिता के विपरीत बयान देकर सुर्खियों आने वाले पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के पुत्र अनिरूद्ध ने हजारों की भीड़ के साथ विवादित स्थल पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा के लिए भूमि पूजन किया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में जाट समाज के लोगों के मौजूद होने की वजह से सियासी हलचल बढ़ गई है। इसके बाद से ही संभागीय आयुक्त कार्यालय में कमेटी की बैठक चल रही है तो इलाके में तनाव के हालात बने हुए हैं। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि नदबई में 14 अप्रैल को होने वाला प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

नदबई में 15 दिन से बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद चल रहा है। आज सुबह मूर्ति लगाने को लेकर कुछ ग्रामीणों ने बवाल मचा दिया। प्रदर्शनकारियों ने कुछ इलाकों में उपद्रव मचाया जिसके बाद पुलिस जब रोकने पहुंची तो उन पर भी पथराव कर दिया गया। दूसरी तरफ गुरूवार को बैलारा मोड़ पर महाराजा सूरजमल जाट की जगह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने के बाद हुए तनाव के बीच मंत्री विश्वेंद्र सिंह और उनके बेटे अनिरुद्ध सिंह आमने-सामने हो गए हैं। फैसले के बाद उन्हीं के बेटे अनिरुद्ध सिंह विश्वेंद्र सिंह के फैसले के खिलाफ खड़े हो गए हैं। इसके बाद मंत्री पुत्र का ट्वीट किया, जिसमे उन्होने कहा...महाराजा सूरजमल व जाट सरदारी का हुआ अपमान, बहुत शर्मनाक है।

एक दिन पहले ही ने देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता कर समझौता होने की घोषणा की थी, लेकिन रात को ही मामले ने इस कदर तूल पकड़ा कि पुलिस पर भी आक्रोशित एक गुट ने पथराव कर दिया। अब भी नदबई के बैलारा चौराहे के आसपास तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं संभागीय आयुक्त कार्यालय में प्रतिमा स्थापना के निर्णय को लेकर निर्धारित कमेटी के साथ अधिकारियों ने बैठक शुरू की है। इसमें प्रतिमा स्थापना के निर्णय को लेकर एक राय बन सकती है। हालांकि बदलाव की आशंका भी जताई जा रही है।

यह है मामला:
12 अप्रेल की शाम को ही पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह एवं देवनारायण बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की। इसमें बताया कि डेहरा नदबई बैलारा बाइपास पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का 14 अप्रेल को बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में अनावरण करने के लिए देवनारायण बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह अवाना ने आमंत्रित किया है।

इस पर पर्यटन मंत्री ने स्वीकृति दी है तथा इससे पूर्व डहरा मोड पर पुलिस चौकी के समीप चिन्हित भूमि पर भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल एवं भगवान परशुराम की प्रतिमाओं की शिला पट्टिकाओं का भूमि पूजन किया जाएगा तथा 22 अप्रेल को नगर रोड पर भगवान परशुराम की प्रतिमा एवं 30 अप्रेल को डहरा मोड पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त पर्यटन मंत्री ने कुम्हेर रोड पर स्थापित की जा रही महाराजा सूरजमलजी की प्रतिमा के साथ-साथ डहरा मोड पर भी महाराजा सूरजमलजी की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। कुछ घंटे बाद ही नदबई के बैलारा चौराहे के आसपास लोग एकत्रित हो गए और हंगामा कर दिया।