
राजस्थान विधानसभा के बाहर आज एक सिरफिरे शख्स ने जमकर हंगामा मचाया। ये शख्स ऑटो रिक्शा लेकर विधानसभा के बाहर पहुंचा और अचानक उत्पात मचाने लगा। माहौल तब ज़्यादा गरमाया गया जब इस सिरफिरे शख्स ने जनप्रतिनिधियों को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं और अचानक से अपना एक जूता उतारकर विधानसभा परिसर के अंदर फेंक दिया। सिरफिरे शख्स ने खुद का नाम मंगल बताया।
बड़ी बात ये थी कि सिरफिरे शख्स का विधानसभा के बाहर अचानक से हंगामा तब हुआ जब कुछ ही देर बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने वाली थी और इसे लेकर विधायकों के पहुँचने का सिलसिला जारी था।
इधर, सिरफिरे शख्स के अचानक हंगामा करते देख विधानसभा के अंदर और बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच हड़कंप की स्थिति बन गई। शख्स के हंगामे के चलते मीडियाकर्मियों और तमाशबीनों के जमावड़े को देखकर कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सिरफिरे शख्स को वहां से रवाना किया गया। तब कहीं जाकर माहौल शांत हुआ।
Published on:
21 Dec 2023 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
