
राजस्थान में बदमाश स्पा सेंटर से उठा ले गए बिहार की लड़की को, रात में इस काम के लिए कर दिया था मना
जयपुर। स्पा सेंटर में सर्विस कराने गए बदमाशों को जब सर्विस से मना कर दिया गया तो वह युवती को ही किडनेप करके ले गए। अब पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। यह घटना बाड़मेर में नेशनल हाईवे 25 पर स्पा सेंटर पर आज देर रात की है। जहां कार में सवार होकर आए बदमाश फायरिंग कर युवती का किडनैप कर ले गए। खींचतान में एक बदमाश का मोबाइल वहीं पर गिर गया। घटना बाड़मेर रीको थाने के उतरलाई रोड कलजी का पालिया के पास की है। सूचना मिलने पर बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद, डीएसपी आनंद पुरोहित सहित पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी ने जिले भर में नाकाबंदी कर अलग-अलग टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश की जा रही है। युवती पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मोबाइल के आधार पर तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जोधपुर नेशनल हाईवे 25 कलजी का पालिया के पास स्पा सेंटर संचालित होता है। रविवार रात को करीब 12 बजे क्रेटा कार में सवार होकर दो-तीन युवक मसाज करवाने के लिए आए। संचालक से युवकों की बहस हो गई। गुस्साए युवकों ने फायरिंग कर दी। स्पा सेंटर पर तोड़फोड़ कर दी। टेबल, कांच तोड़ दिए। स्पा सेंटर के अंदर बैठी एक युवती को जबरदस्ती उठाकर ले गए। संचालक के रोकने पर बंदूक से हवा में फायरिंग कर दी। सूचना मिलने पर रीको थाना अधिकारी देवाराम, डीएसपी आनंद पुरोहित मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दिगंत आनंद भी घटना स्थल पहुंचे।
स्पा सेंटर संचालक ने पुलिस को बताया कि दो-तीन युवक आए और बोले सर्विस चाहिए। लेकिन मैंने मना कर दिया कहा कि यहां पर केवल मसाज होता है। तब जोर जबरदस्ती करने लगे और मेरे साथ हाथापाई की। कार से पिस्तौल लेकर आए और मेरे ऊपर फायरिंग की। सेंटर पर खाना बना रही एक युवती को उठाकर ले गए। लड़की बिहार की रहने वाली है और मैं यूपी गोरखपुर का रहने वाला हूं।
बदमाश का गिर गया मोबाइल, पुलिस कर रहीं तलाश
स्पा सेंटर पर युवती को उठाकर ले जाने और खींचतान के दौरान एक बदमाश का मोबाइल गिर गया। पुलिस उस मोबाइल के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। वहीं एसपी ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई है। पुलिस तीन-चार थानों की अलग-अलग टीमें तलाश कर रही है।
Published on:
08 Jan 2024 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
