20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक ने सुनी इलेक्ट्रिकल व्हीकल एसोसिशन की समस्याएं, ई रिक्शा पर सब्सिडी शुरू करने की मांग

राजधानी जयपुर में ईलेक्ट्रीक्ल व्हीकल की परेशानियों को लेकर डीलर्स की मीटिंग हुई।

2 min read
Google source verification
विधायक ने सुनी इलेक्ट्रिकल व्हीकल एसोसिशन की समस्याएं, ई रिक्शा पर सब्सिडी शुरू करने की मांग

,,विधायक ने सुनी इलेक्ट्रिकल व्हीकल एसोसिशन की समस्याएं, ई रिक्शा पर सब्सिडी शुरू करने की मांग

जयपुर। राजधानी जयपुर में ईलेक्ट्रीक्ल व्हीकल की परेशानियों को लेकर डीलर्स की मीटिंग हुई। अजमेर रोड स्थित एक होटल में एसोसिएशन ऑफ इलेक्ट्रिकल व्हीकल डीलर्स एंड ऑनर्स की फर्स्ट एनुअल जनरल मीटिंग हुई। कार्यक्रम में ई रिक्शा को लेकर आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रफीख खान रहे। जिन्हे एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार जैन और कोषाध्यक्ष जाकिर हुसैन भाटी ने विधायक को ई-रिक्शा मेंबर्स की समस्याओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही ई रिक्शा के लिए सब्सिडी को फिर से शुरू करने और उनके लाइसेंस बनाने की मांग की।

कार्यक्रम में सरकार की ओर से ई रिक्शा बंद करने का विरोध भी किया। उन्होंने कहा कि यदि करना हीं है तो सड़कों पर से ई- रिक्शा हटाने के बजाए अतिक्रमण को हटाया जाए। ताकि शहर की सड़कों को जाम फ्री किया जा सके। चांदपोल बाजार से लेकर बड़ी चौपड़ तक सड़कों पर अतिक्रमण है। इसे हटाने के साथ हीं यहां ई-रिक्शा स्टैंड भी बनाया जाएं। जो ई-रिक्शा और कबाड़ या पुराने हो चुके हैं उनके लिए स्क्रैप पॉलिसी जारी हो। पुराने ई-रिक्शा के बदले नए ई-रिक्शा पर 10 हजार रूपए तक की सब्सिडी मिले।

कार्यक्रम में एसोसिएशन के 150 से अधिक सदस्य शामिल हुए। इन सभी मांगों को लेकर एसोसिएशन के सदस्यों ने विधायक रफीक खान को रूबरू कराया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन भी दिया। इसके साथ हीं संगठन के लिए भूमि-भवन की भी मांग की गई। कार्यक्रम में फोर्टिस के प्रेसिडेंट सुरेश अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स महेश भम्मोदिया, वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी जाजोडीया, रमजान खान गारमेंट्स अध्यक्ष जाकिर हुसैन, गिर्राज पहाड़िया आदि उपस्थित रहे।