6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan New District : आखिरकार अब जूते पहनेंगे MLA मदन प्रजापत , बालोतरा जिला घोषित होने पर पूरा हुआ संकल्प

Rajasthan New District : सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में 19 जिलों की घोषणा के विधायकों और जनता का दिल जीत लिया है। नए जिलों और संभाग की घोषणा करने के बाद सबसे ज्यादा खुशी बालोतरा जिला बनाने को लेकर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को हुई। प्रजापत ने बालोतरा को जिला नहीं बनाए जाने तक संकल्प लिया था।

2 min read
Google source verification
photo_6100412255947569088_y_1.jpg

Rajasthan New District : जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में 19 जिलों की घोषणा के विधायकों और जनता का दिल जीत लिया है। नए जिलों और संभाग की घोषणा करने के बाद सबसे ज्यादा खुशी बालोतरा जिला बनाने को लेकर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को हुई। प्रजापत ने बालोतरा को जिला नहीं बनाए जाने तक संकल्प लिया था। इस प्रण के बाद से वह हर जगह बिना जूते - चप्पल के ही नजर आए। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी विधायक मदन प्रजापत ने नंगे पैर ही कदम से कदम मिलाए थे।


तस्वीर शेयर कर कहा, 'जारी रहेगा संकल्प'
विधायक प्रजापत ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिये भी पूर्व में लिया संकल्प भविष्य में भी जारी रखने की बात कही थी । उन्होंने विधानसभा से बगैर जूते पहने की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि बालोतरा को जिला बनाने के लिए उनका संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। इस पोस्ट के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मुख्यमंत्री कार्यालय को भी टैग किया है।


जूते खोलकर लिया था संकल्प
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत वर्ष 2021-22 के बजट सत्र के दौरान भी बालोतरा को जिला नहीं बनाए जाने से नाराज हो गए थे। उस दौरान ही उन्होंने विधानसभा के बाहर आकर जूते खोलते हुए ये प्रण लिया था कि जब तक बालोतरा को जिला घोषित नहीं होगा तब तक वे अपने पांव में जूते - चप्पल नहीं पहनेंगे।


बिना जूते कार्यक्रमों में हुए शामिल
इस संकल्प के बाद वे पार्टी संबंधी गतिविधियों के अलावा जनसुनवाई सहित अन्य सार्वजनिक या निजी कार्यक्रम में बगैर जूते पहने ही शामिल होते रहे हैं। यहां तक कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी वे बिना जूतों पहने शामिल हुए थे।

विधायक को भेंट किए जाएंगे चांदी के जूते
बालोतरा की जनता की तरफ से विधायक मदन प्रजापत को चांदी के जूते भेंट किए जाएंगे। 750 ग्राम चांदी से बनाए गए है। बालोतरा के ज्वेलेर्स राजू भाई सोनी ने जूते बनाए है।

यह भी पढ़ें : बाल विवाह करने से नहीं डर रहे हैं लोग, पिछले साल आई दो दर्जन से ज्यादा शिकायतें


जरुरी था बालोतरा को जिला बनाना
विधायक मदन प्रजापत ने बताया कि किसी भी तरह के काम को लेकर 200 किलोमीटर की दूरी को तय करना पड़ता है। ऐसे में बालोतरा को जिला बनाना अति आवश्यक था। बालोतरा को नया जिला बनाने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया।

यह भी पढ़ें : अप्रेल में पूरा हो जाएगा एलिवेटेड रोड की भुजा का निर्माण