30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायक रविंद्र सिंह भाटी से किया ऐसा वादा, यहां जानें

MLA Ravindra Singh Bhati : राजस्थान में नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो चुका है। भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभाल ली है। इसके साथ ही प्रदेश के नए मुख्यमंत्री शर्मा से नेताओं की मुलाकात का क्रम लगातार जारी है। इस कड़ी में शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने शनिवार को जयपुर में मुख्यमंत्री शर्मा से मुलाकात की।

2 min read
Google source verification
ravindra_singh_bhati.jpg

MLA Ravindra Singh Bhati : राजस्थान में नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो चुका है। भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभाल ली है। इसके साथ ही प्रदेश के नए मुख्यमंत्री शर्मा से नेताओं की मुलाकात का क्रम लगातार जारी है। इस कड़ी में शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने शनिवार को जयपुर में मुख्यमंत्री शर्मा से मुलाकात की।

इस मुलाकात के बाद विधायक भाटी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा कि जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आत्मीय मुलाकात की। प्रदेश के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने की शुभकामनाएं प्रेषित की और शिव क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री शर्मा ने भरोसा दिलाया कि आगामी 5 सालों में शिव के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार भाटी ने CMO में करीब 20 मिनट तक मुख्यमंत्री शर्मा के साथ चर्चा की। बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है। इससे पहले भी शपथ ग्रहण समारोह के बाद भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को शुभकामनाएं दीं थीं।

यह भी पढ़ें- विधायक बनने के बाद पहली बार JNVU पहुंचे रविंद्र सिंह भाटी, शिक्षकों को खिलाई मिठाई, लिया आशीर्वाद

आपको बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी छात्र राजनीति के बाद विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। भाटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए और टिकट की आस लगा बैठे। हालांकि जब भाजपा से भाटी को टिकट नहीं मिला तो उन्होंने बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। ऐसे में अचानक से राजस्थान की ये विधानसभा सीट चर्चाओं में आ गई थी। 3 दिसंबर को जब नतीजे आए तो भाटी ने सभी को चौंकाते हुए इस सीट से जीत दर्ज की। भाटी ने साल 2019 में जेएनवीयू छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीत इतिहास रचा था।

यह भी पढ़ें- Ravindra Singh Bhati: जानिए कौन हैं रविंद्र सिंह भाटी, 'बागी' बना सुपरस्टार; राजस्‍थान में इतिहास रचने के करीब