
MLA Ravindra Singh Devdarshan Yatra : राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपना कमाल दिखाने वाले निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की मुश्किल बढ़ा दी है। विधायक भाटी ने सोमवार से बाड़मेर-जैसलमेर में देवदर्शन यात्रा की शुरूआत की। जिसमें वह लोकसभा क्षेत्र में जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे और उनसे चुनाव को लेकर राय भी लेंगे।
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के चुनाव लड़ने से सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा को होने की आशंका है। भाटी ने चुनाव लड़ने को लेकर मीडिया के माध्यम से बातचीत में कहा कि 'पहले मैं सिर्फ दुधोड़ा परिवार का सदस्य था। लेकिन, अब मेरी जनता मेरा परिवार है। जो जनता का आदेश होगा, वही करूंगा।
विधायक भाटी से जब पूछा गया कि चुनाव लड़ने को लेकर आपकी क्या मंशा है तो उन्होंने जबाव देते हुए कहा कि 'इस बार जो कुछ भी होगा, अच्छा होगा, ऐतिहासिक होगा और बहुत कुछ नई चीजें आएंगी।' उन्होंने आगे कहा कि 'भचीड़ बोला देंगे।'
यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार के इस मंत्री को आया हार्ट अटैक, SMS के ICU में भर्ती
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से बीजेपी की धड़कने बढ़ गई है। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है। लेकिन शिव से विधायक भाटी उनकी राह में अड़चन बनते नजर आ रहे है। इससे कैलाश चौधरी का लोकसभा सफर मुश्किल भरा हो सकता है। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक यहां से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
विधायक रविंद्र सिंह भाटी विधानसभा चुनाव में बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते। क्या बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से भाटी फिर से निर्दलीय मैदान में उतरेंगे? इसे लेकर अभी संशय बना हुआ है। उन्होंने अभी पूरी तरह अपने पत्ते नहीं खोले है। हालांकि भाटी की लोकप्रियता काफी लंबी-चौड़ी है। युवाओं में उनके प्रति काफी क्रेज है। ऐसे में कयास है कि उनके चुनाव लड़ने से बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें : गहलोत के बेटे वैभव सहित इन नामों पर लगी मुहर, राजस्थान की 9 सीटों पर ऐलान जल्द
शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने सोमवार से बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा की देव दर्शन यात्रा शुरू कर दी है। विधायक रविंद्र सिंह भाटी देव दर्शन यात्रा के माध्यम से बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे है और उनसे चुनाव को लेकर राय ले रहे है। उसके बाद ही वे कुछ निर्णय करेंगे।
यह भी पढ़ें : PM मोदी राजस्थान आएंगे आज...युद्धाभ्यास में देखेंगे तीनों सेनाओं की ‘भारत शक्ति’
Published on:
12 Mar 2024 02:26 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
