
जेल में सर्च अभियान में कैदी के पास मिला मोबाइल
जयपुर। घाटगेट स्थित सेंट्रल जेल में शनिवार को सर्च अभियान के दौरान बैरक में एक कैदी के पास मोबाइल मिलने का मामला सामने आया है। मोबाइल मिलने पर जेल के उपाधीक्षक केन्द्रीय कारागृह जयपुर इन्द्र कुमार और प्रहरी योगेश कुमार ने कैदी सराफत खान के खिलाफ लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है। कैदी से मोबाइल के बारे में पूछताछ की जा रही है कि जेल में उसके पास मोबाइल कैसे आया।
जयपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने बताया कि जेलों में संदिग्ध वस्तु नहीं हो। इसको लेकर बैरकों में सर्च कराया गया। सर्च के दौरान कैदी सराफत पुत्र सलीम खान के पास मोबाइल मिला। सराफत ने जेल के फर्श की खुदाई करके मोबाइल जमीन में छिपा रखा था। मोबाइल के साथ में एक चार्जर और एक नुकीली लोहे की पत्ती भी मिली है। कैदी से मिले मोबाइल से किन-किन लोगों को फोन किया गया है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।
Published on:
25 Feb 2024 09:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
