
जयपुर में वाहनों की जांच करने की बजाए केवल फोटो देखकर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (Pollution Certificate) जारी तक कर रही नौ मोबाइल पीयूसी वैन (PUC VAN) को आरटीओ (RTO) दस्ते ने निलम्बित किया। राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्स्ट्रूमेन्ट्स लिमिटेड (REEL) की सूचना पर बुधवार को आरटीओ दस्ते ने शहरभर में कार्रवाई की। नौ मोबाइल वैन पर कुल 1 लाख 22 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
एआरटीओ प्रकाश तहलियानी ने बताया कि नौ पीयूसी मोबाइल वैन गलत तरीके से प्रदूषण का प्रमाण पत्र जारी कर रही थीं। उन पर 2,500 से लेकर 22,500 रुपए तक का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही उन्हें सात दिन के लिए निलम्बित किया गया है। प्रदूषण बड़ा मुद्दा है और वाहनों की पॉल्यूशन जांच बेहद जरूरी है। मोबाइल वैन किसी भी स्थिति में वाहनों की जांच किए बगैर प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी नहीं कर सकती हैं। जहां एक के अधिक वाहनों को प्रमाण पत्र जारी किया जाना पाया गया, उन पर ज्यादा जुर्माना लगाया गया है।
ये पीयूसी वैन पकड़ी गईं
नाम--------------------- जुर्माना (रुपए)
हरिसिंह मोबाइल वैन -- 22,500
दिनेश नायक मोबाइल वैन -- 22,500
मनोज मोबाइल वैन -- 22,500
तरुण सैनी मोबाइल वैन -- 22,500
मुकेश गुर्जर मोबाइल वैन -- 10,000
गिर्राज गुर्जर मोबाइल वैन -- 2500
संदीप मोबाइल वैन -- 5000
भारती मोबाइल वैन -- 5000
ताराचंद मोबाइल वैन -- 5000
कुल ------------------ 1,22,500 रुपए
Published on:
03 Feb 2023 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
